ETV Bharat / state

पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, TSPC के तीन और JJMP के दो नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 7:08 PM IST

पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, TSPC के तीन और JJMP के दो नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सली

पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस ने रांची पुलिस और झारखंड जगुआर के साथ मिलकर टीपीसी के तीन टॉप कमांडर और जेजेएमपी के दो नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नक्सलियों के पास से सात हथियार भी बरामद किए गए हैं.

पलामूः जिला पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी और जेजेएमपी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टीएसपीसी के तीन टॉप कमांडर और जेजेएमपी के दो सदस्यों को गिरफ्तार है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने सात हथियार जब्त किया है, जिसमें छह रायफल और एक पिस्टल है. एक हथियार पुलिस से लूटी हुई थी. हथियार कहां से लूटी गई थी पुलिस इसकी जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- हार्डकोर नक्सली बिरसा मुंडा उर्फ नैना गिरफ्तार, चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों पर किया था हमला

रांची से गिरफ्तार हुआ था TSPC कमांडर निशांत

आईजी साकेत कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर निशांत रांची आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पलामू, रांची पुलिस और जगुआर ने रांची के कमड़े में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. निशांत के निशानदेही पर पलामू पुलिस ने नावाबाजर थाना क्षेत्र के कुंभी कला गांव में छापेमारी कर सज जोनल कमांडर गुलाब गंझू और एक समर्थक उमेश साव को गिरफ्तार किया. उमेश साव के पास से ही पुलिस ने छह रायफल बरामद किया, जिसे निशांत ने छुपाया था.

Intro:पलामू पुलिस को बड़ी सफलता टीपीसी के तीन टॉप कमांडर और जेजेएमपी के दो नक्सली गिरफ्तार, सात हथियार बरामद

नीरज कुमार । पलामू

पलामू पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC और JJMP के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने TSPC के तीन टॉप कमांडर को गिरफ्तार किया है जबकि JJMP के भी दो सदस्यों को गिरफ्तार है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने सात हथियार जब्त किया है जिसमे छह रायफल और एक पिस्टल है। एक हथियार पुलिस से लूटी हुई थी। हथियार कंहा से लूटी गई थी पुलिस इसकी जांच कर रही है।


Body:रांची से गिरफ्तार हुआ था TSPC कमांडर निशांत

आईजी साकेत कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि TSPC का सब जोनल कमांडर निशांत रांची आया हुआ है। इसी सूचना के आलोक में पलामू, रांची पुलिस और जगुआर ने रांची के कमड़े में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। निशांत के निशानदेही पर पलामू पुलिस ने नावाबाजर थाना क्षेत्र के कुंभी कला गांव में छापेमारी कर सज जोनल कमांडर गुलाब गंझू और एक समर्थक उमेश साव को गिरफ्तार किया। उमेश साव के पास से ही पुलिस ने छह रायफल बरामद किया। जिसे निशांत ने छुपाया था।


Conclusion:पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि TSPC और JJMP के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। JJMP कमांडर महेश घटना को अंजाम देने के लिए दो सदस्यों को भेजा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.