ETV Bharat / state

पलामू के मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति और मुकुट की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 2:22 PM IST

पलामू के प्रमंडलीय मुख्यलय मेदिनीनगर स्थित शिव मंदिर में चोरी हुई है. चोरों ने सौ साल से अधिक पुरानी मूर्ति को चुरा लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

case-of-theft-come-to-light-in-shiva-temple-of-palamu
case-of-theft-come-to-light-in-shiva-temple-of-palamu

देखें वीडिये

पलामू: जिले के एक मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. लड्डू गोपाल की अष्टधातू की मूर्ति और भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी की मुकुट चोरी हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. यह घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के कोयल नदी के तट पर मौजूद शिव मंदिर की है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
इसे भी पढ़ें: Bokaro Crime News: मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

बता दें कि यह मंदिर 100 वर्ष से भी ज्यादा पुराना है. मंदिर में विराजमान लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्ति 100 वर्ष से भी अधिक पुरानी है. वहीं मंदिर में विराजमान भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मुकुट चांदी के थे. उसकी भी चोरी हो गई है. मंगलवार की सुबह पूजारी जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि वहां का ताला टूटा हुआ है. फिर उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पाया कि भगवान लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्ति और मुकुट गायब है. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने लगी. जब सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो को देखा तो पाया कि एक चोर मुंह पर रुमाल बांधे मंदिर में दाखिल होता है और चोरी की घटना को अंजाम देता है.

इस चोरी की घटना की महावीर नवयुवक दल और मंदिर से जुड़े दुर्गा जौहरी ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यहां की अष्टधातू की मूर्ति काफी पुरानी थी. रात नौ बजे के बाद मंदिर के पट बंद हो जाते हैं. वहीं टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने भी बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही चोर गिरफ्तर में होगा.

Last Updated : Sep 12, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.