ETV Bharat / state

Palamu Violence: पांकी हिंसा के बाद हालात सामान्य, तैनात किए गए 1000 पुलिसकर्मी समेत अतिरिक्त सीनियर IPS

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 8:59 AM IST

Updated : Feb 16, 2023, 1:25 PM IST

पांकी हिंसा के बाद इलाके में हालात सामान्य हैं. स्थिति को देखते हुए एक सीनियर आईपीएस अधिकारी की अतिरिक्त तैनाती की गई है. वहीं एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. फिलहाल इनंटरनेट सेवा को बंद रखा गया है. इलाके में रैफ के जवानों को भी तैनात किया गया है. पुलिस की टीम ने शहर में फ्लैग मार्च भी किया.

Situation normal after communal violence in Panki Palamu
पलामू हिंसा के बाद की तस्वीर

पलामू: जिले के पांकी में दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद स्थिति नियंत्रण में है. बुधवार की देर रात एक घर को नुकशान पंहुचाने की कोशिश की गई है, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक तत्परता से इस पर काबू पा लिया गया. इधर पांकी की घटना पर पुलिस मुख्यालय की नजर है और लगातार मोनिटरिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Palamu Violence: पलामू के पांकी में हिंसा, जला दिए गए 6 दुकान 2 घर और कई गाड़ियां, डीएसपी सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल, इंटरनेट सेवा बंद

अतिरिक्त आईपीएस अधिकारी की तैनाती: पलामू के पूर्व एसपी सह सीनियर आईपीएस इंद्रजीत महथा को हालात को देखते हुए पलामू में तैनात किया गया है. इंद्रजीत महथा पलामू पहुंच गए हैं. वहीं मौके पर पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई टॉप अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे थे. पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं पलामू में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप कर दी गई है.

इंटरनेट सेवा बंद: गुरुवार की देर शाम तक पलामू में इंटरनेट सेवा ठप रखने का आदेश जारी किया गया है. पुलिस और प्रसाशनिक टीम ने बुधवार की देर रात पूरे पांकी के इलाके में पेट्रोलिंग की है. पुलिस की टीम एक एक इलाके पर नजर बनाए हुए है, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पांकी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. शांति समिति की बैठक में विवाद और अन्य बिन्दुओं पर चर्चा किया जाएगा.

नुकसान का किया जा आकलन: पलामू के पांकी की घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जिनकी दुकानें और घर जली है उनसे नुकसान के बारे में पूछा जा रहा है. पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू है. वहीं इस घटना में जख्मी पुलिस कर्मियों की हालात सामान्य है और वे अपनी ड्यूटी पर लौट चुके हैं. पांकी के इलाके में 1000 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. गुरुवार को बाजार और इलाके के स्कूल भी बंद हैं. हिंसा को देखते हुए पांकी के इलाके में आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है.

Last Updated :Feb 16, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.