ETV Bharat / state

चोर बोलने पर अपराधी को आता है गुस्सा, करने लगता है बड़ी वारदात की तैयारी

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 8:57 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 9:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पलामू पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक अपराधी की मानसिकता ऐसी है कि कोई उसे चोर बोले तो वह गुस्सा जाता है. फिर वह बड़े अपराध की तैयारी में जुट जाता है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई लूटकांड का उद्भेदन किया है.

पलामूः पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया (palamu police arrested six criminals)है. इनमें से दो अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. सतबरवा थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से देसी हथियार भी बरामद किया है. इनकी गिरफ्तारी से कई लूटकांड का खुलासा हुआ है. वहीं 4 अपराधियों की गिरफ्तारी चैनपुर थाना क्षेत्र से हुई है.

गिरफ्तार दोनों अपराधी के नाम विवेक चंद्रवंशी और वीरेंद्र भुईयां हैं. विवेक चंद्रवंशी पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के जेलहाता का रहने वाला है. दोनों को पलामू के सतबरवा थाना की पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार किया. विवेक चंद्रवंशी के पास से पुलिस ने एक लोडेड कट्टा और गोली बरामद किया है. दरअसल सतबरवा थाना क्षेत्र के मलय के इलाके में विवेक अपने साथियों के साथ मिलकर रोड लूट की घटना को अंजाम देने वाला था. इसी सूचना के आलोक में सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर विवेक और उसके साथी वीरेंद्र को गिरफ्तार किया.

देखें पूरी खबर
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि विवेक कितना खतरनाक है उसकी मानसिकता से यह पता चलता है. उसे चोर बोलने पर वह नाराज हो जाता है और खुद को बड़ा अपराधी साबित करने में लग जाता है. एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से कई लूटकांड का उद्भेदन हुआ है. विवेक और उसका गिरोह पलामू के टाउन, सतबरवा, सदर और चैनपुर थाना के इलाके में रोड रूट की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रही थी.

सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन की चोरी करने वाले चार गिरफ्तारः पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूलों का मध्याह्न भोजन चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चैनपुर थाना क्षेत्र के पथरा के इलाके में लगातार दो सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन की सामग्री चोरी हुई थी. चैनपुर थाना की पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चंदन कुमार चौरसिया, कुंदन कुमार, कन्हैया कुमार तिवारी और सत्यम तिवारी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी चैनपुर थाना क्षेत्र के ताली के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के चार एलपीजी गैस सिलेंडर और 50 किलो चावल बरामद हुआ है.

Last Updated :Aug 23, 2022, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.