ETV Bharat / state

पलामूः बेखौफ नक्सलियों का तांडव जारी, ईंट भट्ठे में खड़े ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 3:22 PM IST

पलामू में नक्सली लगातार सक्रिय हैं. आए दिन नक्सली बेधड़क हाईवा या ट्रैक्टर को आग के हवाले कर रहे हैं. ताजा मामला पिपरा थानाक्षेत्र का है. जहां एक ईंट भट्ठे में खड़े ट्रैक्टर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Naxalites burn a standing tractor
जला हुआ ट्रैक्टर

पलामूः जिले में नक्सलियों का तांडव लगातार जारी है. गुरुवार रात पिपरा थाना क्षेत्र के होलिया गांव के एक ईंट भट्ठे में टीपीसी नक्सलियों ने खड़े ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट भी की. घटना के बाद नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है. बता दें कि इससे पहले भी नक्सलियों ने छत्तरपुर के मुनकीरी माइंस में हाईवा को आग के हवाले कर दिया था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गढ़वा: छठ घाट पर फेंका गया मृत नवजात, कुत्तों का बना निवाला

घटना की पुष्टि करते हुए पीपरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि ईंट भट्ठे में 5 नक्सली लाठी-डंडे और हथियार के साथ पहुंचे. इसके बाद उन्होंने आगजनी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद छतरपुर एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह और हरिहरगंज के इंस्पेक्टर वंश नारायण सिंह मौके पर पहुंचे.

Intro:आग के हवाले किया दहसत में है आस पास के लोग Body:पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र में ईट भट्टा पर बीती रात नक्सलियों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया ...


पलामू जिले में नक्सलियों द्वारा लगातार तांडव बदस्तूर जारी.. गुरुवार रात पिपरा थाना क्षेत्र के सरिया पंचायत के होलिया गांव में ईंट भट्टा में टीपीसी नक्सलियों ने खड़े ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. साथ ही वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट भी की गयी. घटना के बाद नक्सलियों ने अपना पर्चा भी छोड़ा है. बता दें कि नक्सलियों ने छत्तरपुर के मुनकीरी माइंस में चार दिन पहले हाईवा को जला दिया था.

इधर पीपरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने घटना की पुष्टि की है. घटना की जानकारी मिलने पर छतरपुर एसडीपीओ शम्भु कुमार सिंह और हरिहरगंज के इंस्पेक्टर वंश नारायण सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि ईंट भट्ठे में 5 की संख्या में नक्सली लाठी-डंडे और हथियार के साथ पहुंचे. नक्सलियों ने आगजनी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.Conclusion:वाइट छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने घटना की जानकारी
Last Updated : Jan 3, 2020, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.