ETV Bharat / state

बिजली विभाग के जेई ने उपभोक्ताओं को दी हिदायत, 15 दिसंबर तक मीटर नहीं लगवाने पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 12:56 PM IST

JE Instructed Consumers To Install Meter
JE Instructed Consumers To Install Meter

विद्युत अवर प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता ने क्षेत्र भ्रमण कर ऐसे उपभोक्ताओं जिन्होंने अब तक बिजली का मीटर नहीं लगवाया है उन्हें हर हाल में 15 दिसंबर तक मीटर लगवाने की हिदायत (JE Instructed Consumers To Install Meter)दी है.

पलामू: विद्युत विभाग का शिकंजा ऐसे उपभोक्ताओं पर कसता जा रहा है, जिन्होंने अब तक बिजली का मीटर नहीं लगवाया है. इसी क्रम में विद्युत अवर प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने क्षेत्र भ्रमण कर ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं को हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अब तक मीटर नहीं लगवाया है, वे हर हाल में 15 दिसंबर तक मीटर लगवा (JE Instructed Consumers To Install Meter) लें. इस दौरान उन्होंने कहा कि मीटर नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिलेगा.

ये भी पढे़ं-ट्रांसफार्मर पर जिंदा जला बिजली मिस्त्री, VIDEO देख कांप जाएगी रूह

मीटर लगवाने के लिए कार्यालय में करें आवेदनः इस दौरान उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं को बताया कि झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से सभी उपभोक्ताओं को मीटर लगवाने का आदेश प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता अपने मकान या प्रतिष्ठान में बिजली का उपयोग कर रहे हैं, वो विद्युत अवर प्रमंडल जपला के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को मीटर लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

15 दिसंबर तक हर हाल में लगवा लें मीटरः 15 दिसंबर तक जिस उपभोक्ता के मकान, दुकान या प्रतिष्ठान में मीटर नहीं होगा, उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है. कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने अब तक बिजली कनेक्शन नहीं लिया है, वो कार्यालय में आकर आवेदन देकर कनेक्शन ले सकते हैं.

बिना मीटर बिजली का उपयोग करने पर वसूला जाएगा जुर्मानाः कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मीटर नहीं लगाने और वैध कनेक्शन के बिना बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ 15 दिसंबर से सघन अभियान चलाया जाएगा. पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.