ETV Bharat / state

पलामूः थानों में लगेगा जनता दरबार, टारगेट पर नक्सल और आपराधिक गिरोह

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 12:18 PM IST

साल 2020 पलामू पुलिस के लिए नक्सल और आपराधिक मामलों में उपलब्धियों से भरा रहा है. अगले साल के लिए पलामू एसपी अपराध के खिलाफ नकेल कसने को तैयार हैं. इसके लिए कई योजनाएं तैयार की गईं. इसी क्रम में एसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

SP Sanjeev Kumar held a special conversation with ETV India
एसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पलामू: साल 2020 पलामू पुलिस के लिए कई मायनों में उपलब्धियों से भरा रहा है. इस साल करीब 576 से अधिक अपराधी जबकि दो दर्जन से अधिक नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इसी आधार पर 2021 के लिए भी योजना तैयार की गई है. नए वर्ष में पलामू एसपी संजीव कुमार ने नक्सल और अपराध के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष योजना तैयार किया है, जबकि सोशल पुलिसिंग के लिए विशेष पहल की गई है. ईटीवी भारत ने पूरे मामले को लेकर एसपी संजीव कुमार ने खास बातचीत किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- असम में हो रहे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते स्वर्ण समेत कांस्य और रजत पदक

थाने में लगाया जाएगा जनता दरबार
पलामू में बढ़ते जमीन विवाद के मामले को देखते हुए पुलिस ने विशेष पहल की है. अब थानों में भी जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा ताकि आम लोगों की जमीन संबंधित समस्याओं का निबटारा किया जा सके. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पलामू डीसी के साथ बातचीत कर जमीन संबंधी समस्या के निबटारे के लिए विशेष पहल की जा रही है. थाने स्तर पर अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी जनता दरबार लगाएंगे और अंधविश्वासों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

नक्सल और अपराध पर विशेष नजर
नए साल में नक्सल और आपराधिक गिरोह को टारगेट किया गया है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि अपराध और नक्सल के खिलाफ विशेष योजना तैयार की गई है. इस पर पुलिस अधिकारियों के विशेष निर्देश दिए गए हैं. वरीय अधिकारियों ने बैठक कर विशेष योजना तैयार की है और नक्सल और आपराधिक गिरोहों की सूची तैयार की गई है, ताकि उन पर नकेल कसी जाए.

नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर दिया जाएगा जोर

एसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि नक्सली आत्मसमर्पण करें नहीं तो मारे जांएगे. इसे लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. आने वाले वक्त में ये गिरफ्तार होंगे या मारे जाएंगे. उन्होंने कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण नीति का फायदा उठाएं और आत्मसमर्पण करें.

ट्रैफिक थाना खोलने की पहल

साल 2020 में जिले में सड़क दुर्घटना में 147 लोगो की मौत हुई है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार कम मौतें हुईं हैं, लेकिन ये आंकड़े भी अधिक हैं. पुलिस तीन से चार घंटे रोज रोड पर ट्रैफिक नियमों पर जोर देगी. लोगों से इसके पालन के लिए आग्रह करेगी. पलामू में ट्रैफिक थाना खोलने की पहल की जा रही है. मामले में मुख्यालय को लिखा गया है.

पिकनिक स्पॉट पर तैनात रहेगी सुरक्षाबल

नए साल में लोग जम कर लुत्फ उठाएं. इसे लेकर भी प्रशासन तैयार है. पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षाबल तैनात रहेगी. पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा मौजूद रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.