ETV Bharat / state

पलामू-चतरा सीमा पर एक शव बरामद, इलाके से हुआ था किसान का अपहरण

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:21 PM IST

dead-body-recovered-from-palamu-chatra-border
शव बरामद

15:46 December 16

फिरौती नहीं मिलने पर हत्या की आशंका

पलामू: चतरा-पलामू सीमा पर पांकी थाना क्षेत्र के लंबीटांड़ पर नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव जमीन में गड़ा हुआ है और एक हाथ जमीन से बाहर नजर आ रहा है.

गुरुवार को शव निकालने जाएगी पुलिस

नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद मामले में पुलिस गुरुवार को शव निकालने जाएगी. जिस जगह पर शव जमीन के अंदर है, वह इलाका अतिनक्सल प्रभावित है. अंधेरा होने की वजह से एसओपी का पालन करते हुई पुलिस नहीं गई. स्थानीय चौकीदार और ग्रामीण शव की रखवाली कर रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें- पलामूः अवैध खनन पर होगी सख्त कार्रवाई,टास्क फॉर्स की बैठक में दिए गए सख्त निर्देश

हफ्तेभर पहले किसान का हुआ था अपहरण

लंबीटांड़ से कुछ दूरी पर स्थित मतनाग से एक सप्ताह पहले एक किसान का अपहरण हुआ था. अपराधियों ने 10 लाख रुपये फिरौती मांगी थी. ग्रामीणों का आशंका है कि शव किसान का हो सकती है. पुलिस के घटनास्थल पर पंहुचने के बाद शव की पहचान हो पाएगी.

Last Updated :Dec 16, 2020, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.