ETV Bharat / state

पलामू के जंगल से विवाहिता का शव बरामद, हत्या के आरोप में परिजनों ने कर दी पति की पिटाई

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 10:46 PM IST

woman died in Palamu
woman died in Palamu

पलामू में जंगल से एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने विवाहिता के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. आक्रोशित परिजनों ने पति की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पलामू: जंगल में पेड़ से एक विवाहिता का शव बरामद किया गया है. आरोप है कि विवाहिता के पति का किसी के साथ अवैध संबंध था. इसे लेकर दोनों के बीच हमेशा लड़ाई होती रहती थी. आरोप है कि इसी कारण पति ने ही महिला की हत्या कर दी है. इस घटना के बाद विवाहिता के परिजनों ने आरोपी पति की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पति को बचाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के तुरिया टोला का है.

यह भी पढ़ें: Dhanbad Crime News: धनबाद में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, हत्या की आशंका के बीच पुलिस एक को हिरासत में लिया

दरअसल, चुरिया टूरा के रहने वाले चंदन भुईहर की शादी दो साल पहले रंजीता देवी से हुई थी. जबकि उसी गांव में रंजीता देवी की बहन की भी शादी हुई थी. शादी के बाद अक्सर चंदन और रंजीता में झगड़ा हुआ करता था. शुक्रवार को भी पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. शुक्रवार की रात से रंजीता देवी घर से लापता हो गई थी. शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि गांव से करीब 300 मीटर दूर जंगल में एक महिला का शव पेड़ से टंगा हुआ है. ग्रामीणों ने शव की पहचान रंजीता देवी के रूप में की. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस के साथ-साथ ही रंजीता के मायके वालों को भी दी.

परिजनों ने की पति की पिटाई: घटना की जानकारी मिलने के बाद रंजीता के मायके से भी लोग पहुंच गए और पति चंदन की पिटाई करने लगे. वहीं स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने बीच-बचाव किया. मायके वालों का आरोप है कि चंदन का उसके एक करीबी रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध था. इसी अवैध संबंध में रंजीता की हत्या की गई. शरीर पर कई जगह जख्म के भी निशान हैं. रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही रंजीता के मौत के कारणों का पता चल पाएगा. परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.