ETV Bharat / state

पलामू में ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 11:46 AM IST

पलामू में सोमवार को 06 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा है. अचानक ठंड बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Cold wave increased in Palamu
कोहरा

पलामू: जिले में कई राज्यों और जिलों की तरह सोमवार को सबसे अधिक ठंड रही. सोमवार को पलामू का तापमान 06 डिग्री सेल्सियस था जो कि इस सीजन का सबसे अधिक ठंड वाला दिन रहा. यहां की विजिबलिटी 50 मीटर से भी कम रही. पलामू में जनवरी के दूसरे सप्ताह के बाद अचानक से ठंड बढ़ गई है. पलामू का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक गया था. इसे लेकर मौसम विभाग में 28 जनवरी तक के लिए अलर्ट जारी किया है.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- चतरा जिला का टंडवा अंचल दो भाग में बंटा, प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

मकर सक्रांति के बाद बढ़ी ठंड

ठंड के कारण पलामू का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ग्रामीण इलाके पूरी तरह से प्रभावित हुए है. इस सीजन में ठंड से अब तक चार लोगों की मौत हुई है, दो मौतें पिछले एक सप्ताह के अंदर हुई है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक पलामू में कंबल का वितरण हो गया था जबकि सभी जगह अलाव की व्यवस्था की गई थी. जनवरी के दूसरा सप्ताह तक पलामू में ठंड नहीं थी लेकिन मकर सक्रांति के बाद अचानक से ठंड बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.