ETV Bharat / state

बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम के गीत में कोरोना से अपनों के खोने की पीड़ा, वीडियो हो रहा वायरल

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 8:58 PM IST

कोरोना महामारी की त्रासदी पर पलामू की रहने वाली सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन ने एक गीत गाया है जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. मेघा श्रीराम से ईटीवी भारत के संवाददाता ने विशेष बातचीत की है, जिसमें उन्होंने महामारी में भाई को खोने और इस गाने को लेकर खुलकर बात की है.

megha-shriram-dalton-said-sorrow-of-brothers-departure-will-last-a-lifetime
भाई के जाने का गम तब तक रहेगा, जब तक जिंदा रहेंगेः मेघा श्रीराम डाल्टन

पलामूः कोरोना महामारी की त्रासदी से समाज का ऐसा कोई तबका नहीं है, जो प्रभावित नहीं हुआ है. इस त्रासदी में समाज के हर व्यक्ति ने किसी अपने या आसपास के किसी व्यक्ति को खोया है. इस त्रासदी को पलामू की रहने वाली बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन ने अपनी आवाज दी है, जिन्होंने कोरोना के कारण अपने भाई को खोया है. इस गाने में हालात की गंभीरता नजर आ रही है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 2.18 मिनट के इस गाने को सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ईटीवी भारत ने मेघा श्रीराम डाल्टन से कोरोना संक्रमण से हुए क्षति के संबंध में विशेष बातचीत की है.

सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन से विशेष बातचीत

यह भी पढ़ेंःछुटल नौकरी बलमुआ के मोर, कइसे करूं छठ तोर', कोरोना काल में मशहूर सिंगर मेघा श्रीराम की खास प्रस्तुति

कोरोना संक्रमण में मेघा श्रीराम डाल्टन में अपने भाई को खोया है. मेघा श्रीराम डाल्टन कहती हैं कि त्रासदी को देखते हुए यह गीत फरवरी में गाया था. उन्होंने कहा कि इस दौरान हमें भी बड़ी क्षति हुई है. चार बहनों का इकलौता भाई अंतिम यात्रा पर चला गया. उन्होंने कहा कि यह गीत मन की व्यथा है और सच्चाई भी है. सिर्फ एक परिवार की नहीं है, बल्कि लाखों परिवारों की हैं. मेघा कहती है कि मेरे भाई के जाने का गम है. यह गम तब तक रहेगा, जब तक जिंदा है.

पर्यावरण को बचाने की जरूरत
मेघा श्रीराम डाल्टन कहती है कि स्वस्थ जीवन जीना है, तो पर्यावरण के प्रति सचेत रहना होगा. उन्होंने कहा कि हमें पेड़ लगाने ही होंगे. हमें एक ऐसा वातावरण तैयार करना होगा, जो फ्री में ऑक्सीजन दे सके. मेघा श्रीराम डाल्टन कहती हैं कि पर्यावरण सप्ताह मनाने से नहीं होगा, लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.