ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: छत्तरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर का रिपोर्ट कार्ड

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 11:09 PM IST

पलामू का छत्तरपुर विधानसभा सीट पाटन छत्तरपुर के नाम से भी जाना जाता है. इस क्षेत्र के वर्तमान विधायक राधाकृष्ण किशोर करीब 5 बार इस क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं. आइए देखते हैं जदयू से बीजेपी में शामिल हुए राधाकृष्ण किशोर के पिछले 5 सालों के कामों का रिपोर्ट कार्ड.

विधायक राधाकृष्ण किशोर

पलामूः झारखंड की राजधानी से करीब 220 किलोमीटर दूर मौजूद है छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. वर्तमान में छत्तरपुर के विधायक राधाकृष्ण किशोर हैं. जो 2014 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. राधाकृष्ण किशोर छत्तरपुर से 5 बार विधायक रहे हैं. 1980, 1985, 1995, 2005 और 2014 में राधाकृष्ण किशोर विधायक चुने गए हैं.

BJP mla radhakrishna kishor report card from chattarpur seat
विधायक राधाकृष्ण किशोर

विधायक का दावा

विधायक राधाकृष्ण किशोर ने दावा किया है कि उनके कार्यकाल में कई बड़े विकास के काम हुए हैं. छत्तरपुर अति नक्सल प्रभावित इलाका है, जिसका माहौल बदल गया है. विधायक बताते हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 570 करोड़ की लागत से 96 रोड का निर्माण करवाया है, जिस वजह से नक्सलियों के खिलाफ अभियान का माहौल बदल गया है. अब सुरक्षाबल आसानी से बिहार सीमा तक पंहुच जा रहे हैं. विधायक ने बताया कि 60 करोड़ की लागत से 67 पुल, 89 करोड़ की लागत से सिंचाई की 32 योजना, विधायक निधि से 20 करोड़ 12 लाख राशि खर्च की गयी है. जबकि 310 गांव का विद्युतीकरण, 91 करोड़ की जलापूर्ति योजना समेत करोड़ों का काम हुआ है.

देखें छत्तरपुर विधायक का रिपोर्ट कार्ड

ये भी पढ़ें-काम पर लौटे नगर निगम के कर्मचारी, सातवें वेतनमान की मांग पर कर रहे थे हड़ताल

विपक्ष के आरोप
पूर्व विधायक सह जदयू नेता सुधा चौधरी ने बताया कि पिछले 5 सालों में पाटन छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने विधायक पर ठेकेदारी प्रथा का आरोप लगाया है. सुधा चौधरी ने कहा कि राधाकृष्ण किशोर पांच बार के विधायक हैं, लेकिन अब तक क्षेत्र में कोई बड़ा काम नहीं हुआ है.

क्या कहती है छत्तरपुर की जनता
विधायक के कार्यकाल को लेकर छत्तरपुर की जनता ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने विधायक को 10 में औसतन 4 नंबर दिये हैं. लोगों ने बताया कि विधायक के कार्यकाल में पेयजल और रोजगार के क्षेत्र में काम नहीं हुआ है.

Intro:छत्तरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर का रिपोर्ट कार्ड

नीरज कुमार । पलामू

झगरखण्ड की राजधानी रांची से करीब 220 किलोमीटर दूर मौजूद है छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र। यह क्षेत्र पाटन छत्तरपुर के नाम से भी जाना जाता है। पाटन छत्तरपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है। वर्तमान में पाटन छत्तरपुर के विधायक राधाकृष्ण किशोर है जो 2015 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। राधाकृष्ण किशोर छत्तरपुर से पांच बार विधायक रहे हैं। 1980, 1985, 1990, 2005 में राधाकृष्ण किशोर विधायक रहे हैं। पूर्व सांसद मनोज कुमार भाजपा में शामिल हो गए है, जिस कारण राधाकृष्ण किशोर की टिकट को लेकर मुश्किलें बढ़ गई है। 2015 से 2019 के बीच छत्तरपुर में 900 करोड़ की योजना का काम हुआ है।


Body:विधायक राधाकृष्ण किशोर ने दावा की उनके कार्यकाल में कई बड़े विकास कार्य हुए है। छत्तरपुर अतिनक्सल प्रभावित इलाका है जिसका माहौल बदल गया है। विधायक बताते है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 570 करोड़ की लागत से 96 रोड का निर्माण करवाया है जिस कारण नक्सल के खिलाफ अभियान का माहौल बदल गया है। अब सुरक्षाबल आसानी से बिहार सीमा तक पंहुच जा रहे है। विधायक ने बताया कि 60 करोड़ की लगता से 67 पुल, 89 करोड़ की लागत से सिंचाई की 32 योजना। विधायक निधि से 20 करोड़ 12 लाख राशि खर्च हुआ। जबकि 310 गांव का विधुतीकरण, 91 करोड़ की जलापूर्ति योजना समेत करोड़ो का काम हुआ।

पूर्व विधायक सह जदयु नेत्री सुधा चौधरी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में पाटन छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नही हुआ है। उन्होंने विधायक पर ठेकदारी प्रथा का आरोप लगाया है। सुधा चौधरी ने कहा कि राधाकृष्ण किशोर पांच बार के विधायक है लेकिन अब तक क्षेत्र में कोई बड़ा काम नही हुआ है।


Conclusion:क्या कहती है छत्तरपुर की जनता

विधायक के कार्यकाल को लेकर पाटन छत्तरपुर की जनता ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। लोगो ने विधायक को 10 में औसतन 4 से 5 पांच नंबर दिया। लोगो ने बताया कि विधायक के कार्यकाल में पेयजल और रोजगार के क्षेत्र में काम नही हुआ है।

छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में छत्तरपुर,नौडीहा बाजार, पड़वा,पाटन प्रखंड है। जबकि पूरा क्षेत्र की अर्थव्यवस्था कृषि और स्टोन माइनिंग पर निर्भर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.