ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: डालटनगंज सीट से विधायक आलोक चौरसिया का रिपोर्ट कार्ड

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 1:28 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 12:37 AM IST

विधायक आलोक चौरसिया

डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र पूरे पलामू प्रमंडल का आईना माना जाता है. यहां कभी किसी एक पार्टी की बादशाहत नहीं रही. कभी जदयू कभी कांग्रेस और अब बीजेपी के विधायक यहां से चुने गए हैं. डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया हैं, आइए जानते हैं इनके पांच सालों के काम से जनता कितनी संतुष्ट है.

पलामूः डालटनगंज झारखंड की राजधानी से 165 किलोमीटर दूर है. डालटनगंज मेदिनीनगर के नाम से भी जाना जाता है. राज्य के 81 विधानसभा सीटों में यह सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस विधानसभा सीट से 2014 में आलोक चौरसिया ने जेवीएम की टिकट से चुनाव लड़ा था, हालांकि चुनाव जीतने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए. यह सीट किसी भी पार्टी की परंपरागत सीट नहीं रही है.

BJP mla alok chaurasia report card
विधायक आलोक चौरसिया

गौरतलब है कि डालटनगंज विधानसभा सीट से 2005 में जदयू नेता इंदर सिंह नामधारी ने चुनाव जीता था. इसके बाद 2009 में कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी विधायक चुनकर आए. वहीं, 2014 में जेवीएम की टिकट पर आलोक चौरसिया ने चुनाव जीता और बाद में बीजेपी में शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

विधायक ने गिनवाई अपनी उपलब्धि
विधायक आलोक चौरसिया ने अपने 5 सालों के कार्यकाल में कई विकास के काम करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में रोड, शिक्षा, स्वास्थ्य में बहुत सारे काम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है. वे कहते हैं कि जिन दलित, शोषित वर्गों को हर पार्टी ने नजरअंदाज किया है उनके उत्थान के लिए उन्होंने काफी काम किए हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेरेगा महागठबंधन, संथाल की 7 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस: रामेश्वर उरांव

विपक्ष ने ठहराया अक्षम

विपक्ष के कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए पिछले 5 सालों का कार्यकाल गूंगा रहा है. किसी भी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने उनके कार्यकाल को अक्षम ठहराया है.

ईटीवी भारत से विधायक आलोक चौरसिया की खास बातचीत

विधायक के कामों पर आम लोगों के विचार

विधायक के कामों को लेकर आम लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोग विधायक आलोक चौरसिया के काम से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए तो कुछ असंतुष्ट. जनता ने स्वीकारा कि विकास के कार्यों को बहुत हद तक गति मिली है, लेकिन जितनी उम्मीद थी उस हिसाब से काम नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- रांची: दागी विधायकों के मामले में HC ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

डालटनगंज में अब तक के विधायक

  • 1952- अमिया कुमार घोष
  • 1957- उमेश्वरी चरण
  • 1962- सच्चिदानंद त्रिपाठी
  • 1967 से लगातार 1977 तक पूरनचंद
  • 1980- इंदर सिंह नामधारी
  • 1985- ईश्वरचंद पांडेय
  • 1990 से 2009 तक इंदरसिंह नामधारी
  • 2009- केएन त्रिपाठी
  • 2014 -आलोक चौरसिया
Intro:डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र का रिपोर्ट का

डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र का ऐतिहासिक महत्व है। 1861-62 कर्नल डालटन ने डालटनगंज शहर को बसाया था। डालटनगंज झारखंड की राजधानी रांची से 165 किलोमीटर दूर है। डालटनगंज मेदिनीनगर के नाम से भी जाना जाता है। डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र का एक भाग गढ़वा का भंडरिया भी है जो छत्तीसगढ़ से सटा हुआ है। डालटनगंज पलामू प्रमंडल का आईना है। डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में मेदिनीनगर, सतबरव, चैनपुर, रामगढ़, भंडरिया प्रखंड है। भंडरिया के इलाके में ही नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाला बूढापहाड़ है। इस विधानसभा क्षेत्र में साक्षरता दर 69.42 % प्रतिशत है। डालटनगंज में मतदाताओं की संख्या करीब तीन लाख है। पूरा विधानसभा क्षेत्र गर्मी के दिनों में घोर पेयजल संकट से जूझता है। डालटनगंज शहर की अधिकतर आबादी खास महाल जमीन पर है। हाल में सरकार ने खास महाल जमीन को 15 एवं 30 प्रतिशत की राशि पर फ्री होल्ड करने की घोषणा की गई है। डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है। डालटनगंज शहर कोयल, अमानत, औरंगा नदी से घिरा हुआ है। डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो इलाके में औधोगिक विकास की असीम संभावना है। चैनपुर के इलाके में कई माइंस बंद है। भंडरिया का इलाका अतिनक्सल प्रभावित है , विधानसभा क्षेत्र के कई गांव मंडल डैम के डूब क्षेत्र में है।


Body:विधायक आलोक चौरसिया बताते है कि पांच वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने कई बड़े कार्य किए। उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में रोड , शिक्षा, स्वास्थ्य में बहुत काम हुआ है। उनके कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है।
byte -alok chaursiya .mla . daltonganj


विपक्ष में कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए पिछले पांच वर्षों का कार्यकाल गूंगा रहा है। किसी भी क्षेत्र में कोई काम नही हुआ है।
byte - kn tripathi, congress

डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने विधायक आलोक चौरसिया के कार्यकाल की लोगो ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। लोगों का कहना है कि विधायक को 10 में 7 से 9 नंबर मिलना चाहिए।

वॉक्स पॉक्स


Conclusion:2014 में आलोक चौरसिया झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर चुनाव जीते थे। बाद में आलोक चौरसिया भाजपा में शामिल हो गए थे।

डालटनगंज से अब तक मे विधायक
1952 - अमिया कुमार घोष
1957- उमेश्वरी चरण
1962 - सच्चिदानंद त्रिपाठी
1967 से लगातार 1977 तक पूरनचंद
1980- इंदर सिंह नामधारी
1985- ईश्वरचंद पांडेय
1990 से 2009 तक इंदरसिंह नामधारी
2009- केएन त्रिपाठी
2014 -आलोक चौरसिया
Last Updated :Oct 16, 2019, 12:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.