ETV Bharat / state

लालू प्रसाद यादव को सजा पर बीजेपी का तंजः जो जैसा करेगा वैसा भरेगा ये सीख देती है यह घोटाला- दीपक प्रकाश

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 5:47 PM IST

चारा घोटाला मामला में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को सजा हुई है. इस पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

bjp-leaders-reacts-to-lalu-prasad-yadav-punishment-in-fodder-scam-case
बीजेपी

रांची,पलामूः चारा घोटाला मामला में डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 5 साल की कारावास और 60 लाख रुपये के आर्थिक दंड की सजा सुनाई है. इस पर बीजेपी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

इसे भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव को सजाः आरजेडी कार्यकर्ताओं में मायूसी

चारा घोटाला मामला में लालू प्रसाद यादव को सजा को लेकर बोलते हुए राज्यसभा सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जो जैसा करता है वैसा भरता है, यह सजा अप्रत्याशित नहीं है, सभी को लगा था कि सजा होगी ही. उन्होंने कहा कि यह घटना काफी कुछ सीख दे गयी है. इस तरह के कृत्य करने वाले राजनेता और अधिकारी बच नहीं सकते हैं. दीपक प्रकाश पलामू प्रमंडल के दौरे पर हैं, कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद वो मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

लालू की सजा पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जिस तरह से करोड़ों रुपये का यह घोटाला हुआ था, वैसे में महज 60 लाख का अर्थदंड काफी नहीं है फिर भी यह कोर्ट का मामला है. उन्होंने कहा कि इस पर ईडी को चाहिए कि बड़ी कार्रवाई करते हुए देश भर में लालू प्रसाद यादव की जितनी संपत्ति है उसे वह जब्त कर ले. सीपी सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का हवाला देकर कहा कि जिस तरह से वह सरकार की संपत्ति का नुकसान पहुंचाने वाले या आतंकियों, साम्प्रदायिक दंगे फैलाने वाले, भ्रष्टाचारियों की संपत्ति जब्त कर लेते हैं, वैसे ही लालू प्रसाद की संपत्ति जब्त होनी चाहिए ताकि 900 करोड़ से अधिक की चारा घोटाले की राशि का भरपाई हो सके.
लालू की सजा पर बीजेपी विधायक की प्रतिक्रिया


भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पर जितने मामले हैं और जितने में सजा मिली है, सब एक साथ कर दिया जाए तो जीवन भर वह जेल से बाहर नहीं निकलेंगे. क्या लालू प्रसाद को एक बार फिर चारा घोटाला मामले में मिली सजा का बिहार झारखंड की राजनीति पर असर पड़ेगा. इस सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि ऐसा कोई असर उनके राजनीतिक वजूद पर नहीं पड़ेगा क्योंकि चुनाव समीकरण के आधार पर होते हैं पर लालू प्रसाद यादव पर इस सजा का जरूर असर पड़ेगा.

Last Updated : Feb 21, 2022, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.