ETV Bharat / state

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते चलता, पार्टी को गाली देते ये भी हमलोग बर्दाश्त कर लेते' राहुल गांधी की सदस्यता जाने के मुद्दे पर बोले बाबूलाल

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 7:29 PM IST

BJP Leader Babulal Marandi
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने नीलाम्बर पीताम्बर के आदमकद प्रतिमा का अनावरण पलामू में सोमवार (27 मार्च) को किया. इस दौरान फिर से कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए दिखे. कहा कि पार्टी चाहती है कि नेहरू परिवार के लिए अलग संविधान में अलग से कानून बने.

पलामू में सभा को संबोधित करते बाबूलाल

पलामू: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल ने कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर से सोमवार (27 मार्च) को हमला किया है. मरांडी पलामू में नीलाम्बर पीताम्बर के आदमकद प्रतिमा के अनावरण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद होने की खबर कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. पार्टी चाहती है कि नेहरू परिवार के लिए अलग से कानून बने. जो कि लोकतंत्र में संभव नहीं है. लोकतंत्र में सबके लिए समान कानून है. समान रूप से अपराध करने वालों को समान सजा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualification: अरविंद केजरीवाल की तरह राहुल गांधी भी माफी मांग लेते तो नहीं मिलती सजा, देश का कानून सभी के लिए है एक: बाबूलाल

इसमें बीजेपी कहां से है: बाबूलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को गाली देते चलता, हमलोग तो बर्दाश्त करते ही हैं. पार्टी को गाली देते ये भी हमलोग बर्दाश्त कर लेते. राजनीति में ये भी चलता है. लेकिन किसी वर्ग विशेष जाति को लेकर अगर आप गाली देंगे तो स्वाभाविक है उनको तकलीफ होगी. तकलीफ होगी तो वे केस करेंगे ही. और केस होगी तो अदालत उस पर कार्रवाई करेगी ही. स्पष्ट नियम है कि दो साल या दो साल से ज्यादा की सजा होने पर सदस्यता चला जाएगी. इसमें बीजेपी कहां से है?

प्रधानमंत्री पहुंचा रहे महान सपूतों की जानकारी: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में सिर्फ नेहरू परिवार या खास लोगों की ही भूमिका नहीं थी. बल्कि कई लोगों का योगदान रहा है. उनका नाम नहीं लिया जाता. जानबूझकर एक ही परिवार को महान बनाया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महान सपूतों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचा रहे हैं. उन्हें सम्मान देने के लिए पहल की जा रही है. इस दौरान विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी समेत कई टॉप भाजपा नेता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.