ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Disqualification: अरविंद केजरीवाल की तरह राहुल गांधी भी माफी मांग लेते तो नहीं मिलती सजा, देश का कानून सभी के लिए है एक: बाबूलाल

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 4:28 PM IST

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर राहुल गांधी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवील की तरह माफी मांग लेते तो उन्हें भी सजा नहीं होती लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया. माफी भी नहीं मांगेंगे और सजा भी मिलेगी, ऐसा कैसे हो सकता है. देश का कानून सभी के लिए एक है. गांधी परिवार के लिए अगल से कानून नहीं बन सकता है.

Etv Bharat
बाजेपी नेता बाबूलाल मरांडी

बाजेपी नेता बाबूलाल मरांडी

लातेहार: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने को पूरी तरह से जायज बताया है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार हो या फिर देश का कोई सामान्य नागरिक हो, कानून सभी के लिए बराबर होता है. उन्होंने कांग्रेस पर इस मामले को लेकर ड्रामा करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- Jamtara News: विधायक इरफान अंसारी ने की इस्तीफा देने की पेशकश, जानिए क्या है वजह

दरअसल, बाबूलाल मरांडी पलामू दौरे के क्रम में लातेहार जिले के प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क पहुंचे थे. यहां राजा मेदनीराय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यकर्ताओं से मिले और संगठन विस्तार पर चर्चा की. इसी दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश में सभी के लिए एक कानून है. इसी कानून के तहत राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी 32 लोगों की सदस्यता इसी कानून के तहत रद्द हो गई है. परंतु आज तक कभी भी इतना ड्रामा कांग्रेसियों ने नहीं किया. कांग्रेसी चाहते हैं कि गांधी परिवार के लिए देश में अलग से कानून बनाया जाए, परंतु ऐसा कभी नहीं हो सकता. क्योंकि देश में कानून की नजर में सभी एक समान हैं.

अरविंद केजरीवाल पर भी चुटकी: बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर चुटकी ली. उन्होंने राहुल गांधी पर बात करते हुए कहा कि किसी भी समुदाय या जाति को गाली देना कानूनन अपराध है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति कोर्ट में जाकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करा सकता है. परंतु यदि दोषी व्यक्ति अपनी गलती मान कर माफी मांग ले तो वह सजा से बच जाता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक कई बार माफी मांग चुके हैं. सार्वजनिक रूप से केजरीवाल किसी को गाली देते हैं, उसके बाद जब उन पर कानूनी कार्रवाई आरंभ होती है तो चुपचाप अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी भी मांग लेते हैं. परंतु राहुल गांधी अपराध भी करेंगे और माफी भी नहीं मांगेंगे. इतना ही नहीं बल्कि वह यह भी चाहते हैं कि उन्हें सजा भी ना हो, ऐसा नहीं चलेगा.

खुद ही किया था बिल का विरोध: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2013 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार इसी कानून में बदलाव के लिए एक बिल लेकर आई थी, जिसमें प्रावधान था कि जनप्रतिनिधियों की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द नहीं होगी. परंतु उस समय तो राहुल गांधी ने इस बिल का खुलकर विरोध किया था और इसकी प्रति को सार्वजनिक रूप से फाड़ दिया था. परंतु आज जब इसी कानून के तहत उनकी सदस्यता चली गई तो पूरी कांग्रेस पार्टी अब ड्रामा कर रही है. इससे पहले बेतला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का जोरदार स्वागत किया.

Last Updated : Mar 27, 2023, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.