ETV Bharat / state

बाबा बागेश्वर का पलामू में 10 से 15 फरवरी के बीच लगेगा दरबार, पहले दिसंबर में होना था कार्यक्रम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 8:24 PM IST

Baba Bageshwar darbar in Palamu
Baba Bageshwar darbar in Palamu

Baba Bageshwar darbar in Palamu. बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र शास्त्री का पलामू में 10 से 15 फरवरी के बीच दरबार लगेगा. पहले उनका कार्यक्रम दिसंबर में आयोजित होना था, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.

पलामू: बाबा बागेश्वर (धीरेंद्र शास्त्री) का पलामू में अब दरबार फरवरी के महीने में लगेगी. पहले यह दरबार दिसंबर के महीने में पलामू में लगने वाला था. दरअसल कार्यक्रम के मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई थी. पलामू जिला प्रशासन ने आयोजन स्थल को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई थी जिसके बाद आयोजन समिति ने स्थान को बदल दिया है.

बदला आयोजन स्थल: आयोजन समिति ने झारखंड हाईकोर्ट को बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के ओड़नार में किया जाएगा. साथ ही आयोजन समिति ने हाईकोर्ट को अवगत कराया कि धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम 10 से 15 फरवरी के बीच पलामू के ओड़नार में आयोजित किया जाएगा. बाबा बागेश्वर धाम के दरबार 10 से 15 फरवरी को आयोजित होगी, इसकी पुष्टि आयोजन समिति के संयोजक पूर्व मेयर अरुण शंकर ने किया है.

पहले प्रशासन ने दी थी अनुमति, फिर जताई आपत्ति: दरअसल, बाबा बागेश्वर के दरबार को लेकर आयोजन समिति ने पलामू जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी, शुरुआत में कई शर्तों के साथ अनुमति दी गई थी. बाद में जिला प्रशासन ने अनुमति को रद्द करते हुए तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन किया था और आयोजन समिति से कई बिंदुओं पर एनओसी मांगी थी. शुरुआत में बाबा बागेश्वर धाम का दरबार पलामू के मेदिनीनगर सदर प्रखंड के खनवा में अमानत नदी के तट पर आयोजित होना था, लेकिन प्रशासन ने नदी और बालू का हवाला देते हुए अनुमति को रद्द कर दिया था. बाद में कार्यक्रम को चैनपुर के ओड़नार निर्धारित किया गया था.

ये भी पढ़ें-

पलामू में बाबा बागेश्वर धाम के दरबार का आयोजन स्थल बदलने की तैयारी, हाई कोर्ट में सात दिसंबर को होगी मामले की सुनवाई

बाबा बागेश्वर का पलामू में दरबार लगेगा या नहीं, 30 नवंबर को होगा बड़ा फैसला

धनबाद में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम रद्द, विधायक ढुल्लू महतो ने राज्य सरकार पर फोड़ा ठीकरा, कहा- आयोजन की अनुमति के लिए जाएंगे कोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.