ETV Bharat / state

पलामू में मनरेगा में अनियमितता को लेकर बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर, मुखिया, रोजगार सेवक पर दर्ज होगा FIR

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 5:23 PM IST

Action on irregularities in MGNREGA in Palamu
पलामू में मनरेगा में अनियमितता

पलामू में मनरेगा में गड़बड़ी मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पलामू जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में मनरेगा के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. इसी सूचना के आलोक में हुसैनाबाद में एक जांच टीम की गठन की गई थी.

पलामू: जिले के हुसैनाबाद में मनरेगा में हुई गड़बड़ी को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बीडीओ पर जुर्माना लगाया गया है, जबकि कई कर्मियों पर एफआईआर का आदेश जारी किया गया है. मनरेगा में गड़बड़ी को लेकर लाखों रुपए की वसूली की जाएगी.

पलामू जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में मनरेगा के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. इसी सूचना के आलोक में हुसैनाबाद में एक जांच टीम की गठन की गई थी. गठित टीम के रिपोर्ट के आधार पर डीडीसी शेखर जमुआर ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है. पलामू जिला प्रशासन ने वित्तीय गमन के मामले में पथरा के अखिलेश कुमार, राहुल कुमार सिंह, ओम नमः शिवाय, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया और जूनियर इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर का आदेश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने मांगा विधानसभा से जवाब

पथरा के रोजगार सेवक विनोद चौधरी, संजय सूरज और जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार का संविदा रद्द कर दिया गया है. मुखिया ललिता देवी का वित्तीय अधिकार जब्त किया गया है. पंचायत सचिव नंदकिशोर राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. कंप्यूटर ऑपरेटर पर 1000 का जुर्माना लगाया गया है, जबकि इसी मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी और बीपीओ पर एक-एक हजार रुपये का भी जुर्माना लगाया गया है. डीडीसी ने गड़बड़ी की रकम को 7 दिनों के अंदर वसूलने का आदेश जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.