ETV Bharat / state

पाकुड़ में रोड एक्सीडेंट, 5 घायल, 3 की हालत गंभीर

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 11:10 PM IST

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गोंडा गांव में सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गए. घटना ऑटो और बाइक के बीच सीधी भिड़ंत होने के कारण हुई.

रोड एक्सीडेंट

पाकुड़: जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. घटना ऑटो और बाइक के आमने-सामने भिड़ जाने के कारण हुई, जिसमें कुल 5 लोग घायल हो गए हैं. घटना लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गोंडा गांव के निकट की है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार मुकरी गांव के 40 वर्षीय सामयल मालतो व 38 वर्षीय धर्मदेव पहाड़िया मोटरसाइकिल में सवार होकर हटिया से गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान साहेबगंज गोबिंदपुर हाइवे में यात्रियों से भरे एक ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार के अलावा ऑटो चालक सुभाष मंडल, आजाद बास्की व भुदल टुडू गंभीर रूप से घायल हो गए.

मामले की सूचना मिलते ही पाकुड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायलों के इलाज के बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुशल एक्का का कहना है कि घायलों में तीन की स्थिति नाजुक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि दो अन्य खतरे से बाहर हैं.

Intro:पाकुड़ : टेम्पू और बाइक आमने सामने भिड़ंत होने के कारण दो बाइक सवार व टेम्पू चालक सहित कुल पांच लोग घायल हो गया। घटना लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गोंडा गांव के निकट आज देर संध्या में घटी।
Body:प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुकरी गांव के 40 वर्षीय सामयल मालतो व 38 वर्षीय धर्मदेव पहाड़िया मोटरसाइकिल में सवार होकर हटिया से गांव की ओर जा रहा था कि साहेबगंज गोबिंदपुर हाइवे में यात्रियों से भरा एक ऑटो रिक्सा सामने से आकर धक्का मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार के अलावे ऑटो चालक सुभाष मंडल, आजाद बास्की व भुदल टुडू गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।Conclusion:प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुशल एक्का ने बताया कि घायलों में तीन की स्थिति नाजुक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि दो अन्य खतरे से बाहर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.