ETV Bharat / state

पाकुड़: अवैध पत्थर परिवहन के खिलाफ छापेमारी, पांच ट्रैक्टर जब्त

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 12:42 PM IST

पाकुड़ में अवैध परिवहन के खिलाफ मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिट्टी और डस्ट से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

police-raid-against-illegal-transport-in-pakur
छापेमारी के दौरान जब्त ट्रैक्टर

पाकुड़: जिले में अवैध परिवहन को लेकर प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने अवैध परिवहन के खिलाफ मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिट्टी और डस्ट से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

देखें पूरी खबर

कागजात नहीं दिखाने पर वसूला जाएगा जुर्माना
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी अभियान में डस्ट और गिट्टी से लदे ट्रैक्टर चालकों ने गाड़ी के कोई कागजात नहीं दिखाए. उन्होंने बताया कि परिवहन नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. डीटीओ ने बताया कि मालपहाड़ी क्षेत्र से ट्रैक्टरों से गिट्टी और डस्ट को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि क्षमता से ज्यादा पत्थरों को वाहन में लादकर ले जाया जा रहा था. ट्रैक्टर को जब्त कर नगर थाने को दे दिया गया है. आगे की कार्रवाई में गाड़ियों के कागजात नहीं दिखाने पर जुर्माना वसूला जाएगा.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: 3 साल के बच्चे का शव कुंआ से बरामद, इलाके में फैली सनसनी

कई क्षेत्रों में अवैध परिवहन अब भी जारी
बता दें कि पाकुड़ में मालपहाड़ी, पिपलजोड़ी, बासमाता, सुन्दरापहाडी, चेंगाडांगा, हिरणपुर प्रखंड के सीतपहाड़ी, महेशपुर के रद्दीपुर, पाकुड़िया के खकसा, गोलपुर सहित दर्जनों स्थानों से पत्थर का अवैध परिवहन लगातार जारी है और इस पर प्रशासनिक अधिकारी भी कोई खास ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसकी वजह से माफियाओं की चांदी है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.