ETV Bharat / state

पाकुड़ सड़क हादसा के मृतकों के परिजनों को मिला एक-एक लाख का मुआवजा

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 9:50 PM IST

Pakur road accident
मृतकों के परिजनों को मुआवजा

पाकुड़ सड़क हादसा के मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया गया. परिजनों को मुआवजा सरकारी अधिकारियों के हाथों उनके घर भिजवाया गया. मुआवजा राशि से संबंधित चेक का वितरण मृतकों के विधानसभा क्षेत्र के विधायक, प्रखंडो के बीडीओ, मंत्री एवं डीसी द्वारा किया गया है.

पाकुड़: कहते हैं शासन अगर संवेदनशील हो तो दुख की घड़ी में जनता को बड़ी मदद मिलती है. कुछ ऐसा ही हुआ अमरापाड़ा सड़क हादसा के मृतकों के परिजनों के साथ. जिला प्रशासन ने घोषणा के अनुरूप सभी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए एक-एक लाख का चेक अधिकारियों के हाथों उनके घर भेजवाया है. मुआवजा राशि से संबंधित चेक का वितरण मृतकों के विधानसभा क्षेत्र के विधायक, प्रखंडो के बीडीओ, मंत्री एवं डीसी द्वारा किया गया है.

ये भी पढ़ें- पाकुड़ हादसे में साहिबगंज के 7 लोगों की मौत, 11 से ज्यादा घायल

मृतकों के परिजनों को मुआवजा

जानकारी के मुताबिक साहिबगंज जिले के 7 मृतकों के आश्रितों के बीच राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दुमका एवं देवघर जिले के 2 मृतकों के आश्रितों के बीच कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजुल हसन, दुमका जिले के 2 मृतकों के आश्रितों के बीच डीसी रविशंकर शुक्ला, पाकुड़ के 2 मृतकों के आश्रितों के बीच डीसी वरूण रंजन, लिट्टीपाड़ा एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड के एक एक मृतकों के आश्रितों के बीच बीडीओ संजय कुमार, कुमार दिवेश द्विवेदी ने एक एक लाख रूपये का चेक वितरित किया है. पश्चिम बंगाल के 1 मृतक के आश्रितों के नही पहुंचने के कारण चेक नही दिया जा सका है.

ये भी पढ़ें- पाकुड़ सड़क हादसा में 16 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेगा एक-एक लाख का मुआवजा

डीसी वरूण रंजन ने भेजा मुआवजा

उपायुक्त वरूण रंजन ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम, एसडीओ पंकज कुमार, जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभुषण तिवारी के हाथो मुआवजा राशि का चेक दुमका, देवघर एवं साहिबगंज जिले के मृतकों के परिजनो के बीच वितरण किये जाने को लेकर भेजा था. जिसे संबंधित विधायक, मंत्री आदि के द्वारा वितरित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.