ETV Bharat / state

पाकुड़ में डीबीएल, बकायेदारों और ट्रांसपोर्टरों की बैठक, बकाया को लेकर किया गया हंगामा

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 12:05 PM IST

पाकुड़ एसडीओ हरिवंश पंडित (Pakur SDO Harivansh Pandit) की अध्यक्षता में डीबीएल, बकायेदारों और ट्रांसपोर्टरों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बकायेदारों और ट्रांसपोर्टरों ने जमकर हंगामा किया.

transporters meeting in Pakur
पाकुड़ में डीबीएल, बकायेदारों और ट्रांसपोर्टरों की बैठक

देखें पूरी खबर

पाकुड़: पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक (Pachuwada Central Coal Block) में कोयला खनन और परिवहन करने वाली कंपनी दिलीप बिल्डकोन लिमिटेड, ट्रांसपोर्टरों और बकायेदारों की बैठक समाहणालय सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ हरिवंश पंडित ने किया. बैठक में ट्रांसपोर्टरों की ओर से पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक से रेलवे साइडिंग लोटामारा तक कोयले की ढुलाई के लिए दिलीप बिल्डकोन ने सिंगल वेंडर बहाल किया है, जिसका विरोध किया गया.

यह भी पढ़ेंः निजीकरण और नए श्रम कानूनों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल, झारखंड में कोयला उत्पादन-पत्थर खनन रहा ठप

बैठक के दौरान डीबीएल के जीएम ने उत्तेजित होकर आपत्तिजनक बातें कहीं तो उपस्थित बकायेदारों और ट्रांसपोर्टरों ने हंगामा शुरू कर दिया. एसडीओ एवं एसडीपीओ ने पुलिस बल बुलाया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं, बकायेदारों ने डीबीएल कंपनी की वादा खिलाफी और 3 दिसंबर को हुई बैठक में लिए गए निर्णय की अनदेखी करने का आरोप लगाया. बकायेदारों ने डीबीएल कंपनी की ओर से कुछ ट्रांसपोर्टरों को किये गये भुगतान पर भी आपत्ति दर्ज की और बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की.

वहीं ट्रांसपोर्टरों ने स्थानीय लोगों को ट्रांसपोर्टिंग देने की मांग की. एसडीओ ने तीन दिसंबर को हुई बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन नहीं किये जाने को लेकर डीबीएल के जीएम से पक्ष जाना. जीएम ने साफ शब्दों में कहा कि कोयला खनन और परिवहन सुचारू रूप से जारी रखने को लेकर कंपनी ने स्वेच्छा से बकाया भुगतान करने का फैसला लिया था. उन्होने यह भी बताया कि पहले पनेम कंपनी के अधीन ट्रांसपोर्टरों ने काम किया, जिसका बकाये का देनदार डीबीएल कंपनी नहीं है. दोनो पक्षों को सुनन के बाद एसडीओ ने डीबीएल के जीएम से विस्तृत रिपोर्ट मांग की है.

बैठक में मौजूद बकायेदारों और ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि जबतक सिंगल वेंडर सिस्टम को खत्म नहीं किया जाता है और बकायेदारों का भुगतान नहीं हो जाता है, तब तक कोयला की ढुलाई बाधित रहेगी. ट्रांसपोर्टर संतोष कुमार ने कहा कि डीबीएल के जीएम पर जान मारने की धमकी देने तथा बाहर से शूटर मंगाने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की. डीबीएल के जीएम ने कहा कि आरोप निराधार और बेबुनियाद है. सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव ने बताया कि कोल कंपनी डीबीएल यहां के लोगो के साथ वादा खिलाफी कर रही है और ऐसे में कोयला उत्खनन और परिवहन नहीं होने दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.