ETV Bharat / state

पाकुड़ में पंचायत चुनाव के प्रचार में जुटे प्रत्याशी, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : May 1, 2022, 3:53 PM IST

पाकुड़ में पंचायत चुनाव के प्रसार में प्रत्याशी जुट गए हैं. चुनाव चिन्ह लेकर प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों से साथ वोटरों के बीच पहुंच रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने में जुटे हैं.

Panchayat elections in Pakur
पाकुड़ में पंचायत चुनाव के प्रचार में जुटे प्रत्याशी

पाकुड़: पाकुड प्रखंड में पहले चरण में पंचायत चुनाव होना है. इसे लेकर प्रत्याशी अपने समर्थकों को गोलबंद करने में जुटे हैं तो प्रशासन निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने में जुटा है. प्रत्यार्शियों को चुनाव चिन्ह मिल गया और चुनाव चिन्ह लेकर प्रत्याशी प्रसार और सम्पर्क अभियान में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंःPanchayat Election 2022: पाकुड़ में में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू, निर्वाचन कार्यालय में लोगों की बढ़ी भीड़

वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी चुनाव प्रचार सामग्री के साथ मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील कर रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ साथ आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुटा है. पश्चिम बंगाल से सटे पाकुड़ की सीमा पर चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां सीमा से गुजरने वाली गाड़ियों की चेंकिंग की जा रही है. इसके साथ ही राहगीरों के बैग की तलाशी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्धन ने कहा कि संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है. इन संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि भयमुक्त होकर मतदाता वोट डालेंगे. इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. पाकुड़ सदर प्रखंड में 14 मई को 36 पंचायत में मतदान होंगे और 17 मई को मतों की गिनती होगी. इस सदर प्रखंड में मुखिया के लिए 36 पदों के विरुद्ध 179 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. वहीं, 561 वार्ड सदस्य पद विरुद्ध 1264, पंचायत समिति सदस्य के 54 पदों के विरुद्ध 216 और जिला परिषद सदस्य के 6 पदों के विरुद्ध 62 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.