ETV Bharat / state

ब्रेक फेल ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा, एक गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Mar 28, 2019, 3:40 AM IST

ट्रक घर में घुसा

पाकुड़ : जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के एक घर में ब्रेक फेल ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. जिससे घर और ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में ड्राइव घायल हो गया.

पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के एक मकान में अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया. ट्रक के मकान में घुसते ही घर में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक युवक को काफी चोटे आई जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया.

ट्रक घर में घुसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय से सीमेंट लेकर एक ट्रक महेशपुर की ओर आ रहा था. इसी दौरान ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे स्थित एक मकान में घुस गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.

स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी महेशपुर थाने की पुलिस को दी. घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सीमेंट लदे ट्रक को क्रेन के सहारे बाहर निकाला गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में ले गई.

Intro:पाकुड़ : जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के एक मकान में अनियंत्रित ट्रक एक घर में घुस गया जिससे मकान का चारदीवारी सहित ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक के मकान में घुस जाने के घर में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।


Body:प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय से सीमेंट लेकर एक ट्रक महेशपुर की ओर आ रहा था और ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुआ अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे स्थित एक मकान में घुस गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जानकारी महेशपुर थाने की पुलिस को दी। घटना में ट्रक चालक सजन ले गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसकी इलाज की जा रही है।


Conclusion:इधर मामले की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस पहुंची और सीमेंट लदे ट्रक को क्रेन के सहारे बाहर निकाला गया और वाहन को जप्त कर थाने में ले गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.