Accident in Lohardaga: लोहरदगा में तेज रफ्तार वाहन ने दो बच्चों को रौंदा, मौत

Accident in Lohardaga: लोहरदगा में तेज रफ्तार वाहन ने दो बच्चों को रौंदा, मौत
लोहरदगा में रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बार वाहन चालक की लापरवाही का शिकार दो बच्चे बने हैं. तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.
लोहरदगा: लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह घटना लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में हुई है. सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मरने वालों में एक 15 साल और एक पांच साल का बच्चा शामिल है. घटना को लेकर मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. पांच साल का बच्चा अपने मामा के घर आया हुआ था. शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Accident in Ramgarh: रामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दंपती के साथ उनकी छोटी बच्ची को ट्रेलर ने रौंदा, तीनों की मौत
घर के बाहर खड़े थे दोनों बच्चे: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने वाले दोनों बच्चे घर के बाहर स्कूटी में बैठे हुए थे. तभी वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल बच्चों को परिवार के सदस्यों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रांची रेफर कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था, रास्ते में दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया.
वहीं घटना के बाद फरार हो रहे वाहन चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर सेन्हा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. मृतकों में सेरेंगहातु गांव निवासी परमेश्वर साहू का पुत्र शुभम कुमार साहू (15 वर्ष) और गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के अमलिया गांव निवासी सोहन साहू का पुत्र और परमेश्वर साहू का भगिना वंश कुमार (5 वर्ष) शामिल है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. मामले में सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार का कहना है कि दोनों बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
