ETV Bharat / state

लोहरदगाः कोरोना जांच को लेकर चलेगा स्पेशल ड्राइव, कई जगहों पर लगेगा कैंप

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:30 AM IST

लोहरदगा में कोरोना जांच को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी. उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक कर अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की थी.

special drive run for corona test in lohardaga
बैठक

लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अहम फैसला लिया है. बुधवार को कोरोना जांच को लेकर स्पेशल ड्राइव चलेगा. इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक संदिग्ध लोगों की जांच की जाएगी, जिससे कि यह पता लग सके कि कितने लोग वर्तमान में संक्रमित हैं. इसे लेकर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने अधिकारियों के साथ बैठक की है, जिसमें उपायुक्त ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड से बंधी इन राज्यों की सांसों की डोर, अब तक 39 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई

यहां लगेंगे शिविर

कोरोना जांच के लिए रेलवे स्टेशन, शंख पिकेट, बीएस कॉलेज, बगड़ू मोड़, बरवाटोली चौक, सेन्हा पिकेट, कुडू बाजार चौक, भंडरा चट्टी, भंडरा थाना के विपरीत, किसको सीएचसी, किस्को थाना, बैंक ऑफ इंडिया बगड़ू शाखा, पेशरार थाना, जेल, केंद्रीय विद्यालय बरही, मॉडल विद्यालय पतरातू, कमला राइस मील, रानी राइस मील आदि जगहों पर कैंप होगा.

कहां-कहां होगी जांच
जिले में तीन हजार जांच का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें रेलवे स्टेशन, जेल, रानी राइस मील और कमला राइस मील के मजदूरों की भी जांच की जाएगी. उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी पारा शिक्षकों, समेकित बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका की भी जांच हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.