ETV Bharat / state

दुबांग पावर ग्रिड परिसर में साठ लाख का डाका, डकैतों ने छह घंटे तलाशा तांबा-पीतल

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 1:54 PM IST

लोहरदगा के दुबांग गांव में निर्माणाधीन पावर ग्रिड में गुरुवार रात डकैत आ धमके. डकैतों ने यहां गार्ड को बंधक बनाकर छह घंटे तक पीतल और तांबा खंगाला और शुक्रवार सुबह साढ़े तीन बजे साठ लाख का पीतल तांबा लूट ले गए. यहां गोपीकृष्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

robbery in power grid complex in Dubang village of Lohardaga
दुबांग पावर ग्रिड परिसर में साठ लाख की डकैती के बाद पहुंची पुलिस पूछताछ करती हुई

लोहरदगा : जिले के कुडू थाना क्षेत्र में दुबांग गांव में गोपीकृष्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पावर ग्रिड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इधर, बीती रात करीब साढ़े नौ बजे एक पिकअप से दस अपराधी पहुंचे और यहां सो रहे गार्ड को बंधक बनाकर इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया. सुबह साढ़े तीन बजे आरोपी 60 लाख रुपये तक का बिजली का सामान पिकअप में लादकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-सफाईकर्मी की मौत मामला: परिवार ने खोली पुलिस की पोल, कहा- अरुण की मौत के बाद घर में की लूटपाट

तार काटकर परिसर में घुसे

बता दें कि दुबांग गांव में गोपीकृष्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पावर ग्रिड का निर्माण कार्य करा रही है. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक निर्माण कार्य तकरीबन पूरा हो चुका है और संचालन शुरू किए जाने की स्थिति में है. इस बीच गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे पिकअप वाहन से दस की संख्या में अपराधी पावर ग्रिड आ धमके. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बाउंड्रीवाल का तार काटकर पावर ग्रिड परिसर में प्रवेश किया.

दुबांग पावर ग्रिड परिसर में साठ लाख का डाका, डकैतों ने छह घंटे तलाशा तांबा-पीतल

डकैतों ने दोनों गार्ड को बनाया बंधक

इसके बाद वहां सो रहे दो गार्ड महेंद्र यादव और रामदास यादव को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों को पिस्तौल का भय दिखाते हुए हाथ, पैर बांध दिया और शुक्रवार अल सुबह करीब 3:30 बजे तक लूटपाट की.

robbery in power grid complex in Dubang village of Lohardaga
दुबांग पावर ग्रिड परिसर में साठ लाख का डाका, डकैतों ने छह घंटे तलाशा तांबा-पीतल

साठ लाक के पीतल-तांबा लूट ले गए

डकैत बिजली उपकरणों में लगे हुए तांबे और पीतल के लगभग 60 लाख रुपये मूल्य के सामान लूटकर पावर ग्रिड कार्यालय के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर आराम से फरार हो गए. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. साथ ही कंपनी के इंजीनियरों को भी जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है. अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी अभियान भी तेज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.