ETV Bharat / state

लोहरदगा: डीसी ने दिए झोलाछाप डॉक्टर की पहचान के आदेश, कार्रवाई की तैयारी

author img

By

Published : May 8, 2021, 7:51 PM IST

Fake doctors will not be saved
नहीं बचेंगे फर्जी चिकित्सक

लोहरदगा में डीसी ने झोलाछाप डॉक्टर की पहचान और उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन पर लोगों को गुमराह कर महामारी फैलाने का आरोप है.

लोहरदगा: जिले में अब वैसे डॉक्टरों की खैर नहीं है जो बिना डिग्री के लोगों की इलाज कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय लेते हुए सभी झोलाछाप डॉक्टर की पहचान का आदेश दिया है. प्रशासनिक आदेश में इन डॉक्टर पर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने और कोरोना महामारी फैलाने का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण से मौत होने पर कोरोना वॉरियर्स को मिलेंगे 25 लाख, आम लोगों के लिए नहीं है कोई प्रावधान

एसडीओ और बीडीओ को कार्रवाई के आदेश

दरअसल जिला प्रशासन को कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा लोगों को बरगलाए जाने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ, बीडीओ, अंचल अधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को ऐसे सभी डॉक्टर की पहचान के आदेश दिए हैं.

झोला छाप डॉक्टरों पर आरोप

ऐसे डॉक्टरों पर कोविड-19 के समय भ्रम फैलाने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगा है. आरोप है कि ये लोगों को गुमराह कर ग्रामीणों से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद डीसी ने इन डॉक्टर पर लगाम लगाने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.