ETV Bharat / state

सांसद धीरज साहू ने बेरमो और दुमका में किया जीत का दावा, बिहार चुनाव के लिए कही ये बातें

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 4:48 PM IST

झारखंड की दो विधानसभा सीटों और बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक दावेदारी अब तेज हो चुकी है. अलग-अलग राजनीतिक दलों की तरफ से हार और जीत को लेकर दावा किया जा रहा है. कांग्रेस ने भी झारखंड विधानसभा उपचुनाव और बिहार चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने विधानसभा उपचुनाव और बिहार चुनाव में जीत का दावा किया है.

dheeraj-sahu
धीरज साहू

लोहरदगा : राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि राज्य सरकार बेहतर ढंग से काम कर रही है. इसका परिणाम हमें झारखंड के दो विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में जरूर देखने को मिलेगा. झारखंड के बेरमो विधानसभा सीट में कांग्रेस और दुमका विधानसभा सीट में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी की जीत तय है. चुनाव को लेकर कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके हैं. कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. राज्य की जनता ने देख लिया है कि राज्य का विकास जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार ही कर सकती है. ऐसे में इस बार उपचुनाव में दोनों ही सीट पर हमारी जीत तय है.

देखें पूरी खबर

राज्यसभा सांसद ने धीरज प्रसाद साहू ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि वहां महागठबंधन की जीत तय है. वहां की जनता जेडीयू, भाजपा की सरकार से तंग आ चुकी है. ऐसे में इस बार महागठबंधन की जीत भारी बहुमत के साथ होगी. बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत विकास को गति देने का काम करेगी. चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं.



ये भी पढ़ें- दुमका और बेरमो में जीत के साथ गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने की होगी शुरुआत: NDA

झारखंड विधानसभा उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जीत का दावा किया है. झारखंड में दो सीटों में से एक सीट में कांग्रेस और एक सीट में जेएमएम के अलावे बिहार में महागठबंधन की जीत का दावा राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने किया है. उन्होंने कहा कि जनता विकास चाहती है और विकास के लिए निश्चित रूप से हमें जीत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.