ETV Bharat / state

लोहरदगा में गुपचुप वाले पर फायरिंग, रिम्स रेफर

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:06 PM IST

Firing on golgappa shopkeeper in lohardaga
Firing on golgappa shopkeeper in lohardaga

अपराधियों ने लोहरदगा में गुपचुप वाले पर फायरिंग का एक मामला सामने आया है. गोली लगने से वो बुरी तरह घायल हो गया है. प्राथमिक उपचार के उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

लोहरदगा: शहरी क्षेत्र में अपराधियों ने फिर एक बार दुस्साहस का परिचय दिया है. शहर के बीचो-बीच हरमू चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने एक गुपचुप वाले को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में गुपचुप वाले को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Naxal Encounter in Jharkhand: नक्सलियों ने पेट्रोलिंग पार्टी को देखते ही की फायरिंग, पुलिस ने किया जवाबी हमला


लोहरदगा में गुपचुप वाले पर फायरिंग

गुपचुप बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाला दुकानदारी खत्म करने के बाद अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. लोहरदगा में फायरिंग से शहर में सनसनी फैल गई है. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र के हरमू चौक मत्स्य विभाग कार्यालय के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गुपचुप विक्रेता को गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान में जुट गई है. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह और सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंटु कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है. पुलिस ने घटनास्थल पर भी पहुंच कर जांच की है.

अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. नदिया बस्ती निवासी शिवदेनी साहू मूल रुप से भंडरा के रहने वाले हैं. वह प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को भी जिला मत्स्य कार्यालय के समीप से गुपचुप बेच कर ठेला ले कर अपने घर की ओर जा रहा था. तभी मोटरसाइिकल पर पहुंचे दो अपराधियों ने शिवदेनी साहू के कमर में सटा कर गोली मार दी. जिससे शिवदेनी साहू घायल हो कर गिर पड़े. घटना के बाद मौके से अपराधी फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से शिवदेनी को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर शिवदेनी का प्राथमिक उपचार किया गया है. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए शिवदेनी को रिम्स रेफर कर दिया गया है. फिलहाल शिवदेनी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. लोहरदगा में फायरिंग की घटना के कारणों को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है. अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.