ETV Bharat / state

Farmer Died in Lohardaga: करंट लगने से किसान की मौत, सिंचाई के दौरान हुआ हादसा

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 1:52 PM IST

लोहरदगा में एक बार फिर बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. जिला में आए दिन हो रहे ऐसे हादसों से लोग डरे हुए हैं, लेकिन रोजी-रोटी के लिए जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं.

Farmer Died in Lohardaga
लोहरदगा थाना

लोहरदगा: जिला में बिजली की चपेट में आने से अक्सर लोगों की मौत हो जाती है. खासकर सिंचाई के दौरान किसान ऐसे हादसों का शिकार हो जाते हैं. लोहरदगा में एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बिजली की चपेट में आने से एक किसान की जान चली गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में सिंचाई के दौरान हुआ हादसा, दो किसानों की मौत

पटवन के लिए खेतों में गया था किसान: मामला लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के भठखिजरी गांव का है, जहां किसान विलियम कुजूर अपने खेतों में फसलों के पटवन के लिए गया हुआ था. सिंचाई के लिए उसने मोटर लगा रखा था. इसी दौरान अचानक वह बिजली की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कई घंटे तक घर वापस नहीं लौटने पर विलियम कुजूर की बेटी ने खेत में जाकर देखा तो अपने पिता को मृत पाया. जिसके बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों से मदद ली गई. बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई गई. जिसके बाद विलियम को घर लाया गया, लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी.

जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. फिर पुलिस मामले की जांच में लग गई. परिजनों का भी बयान दर्ज किया गया है. इधर घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

लगातार हो रहे हैं ऐसे हादसे: लोहरदगा जिले में आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं. जिसमें किसानों की जान जा रही है. पिछले एक साल के दौरान करीब 12 किसानों की मौत इसी तरह से हुई है. खेत में पटवन के लिए लगाए गए मोटर के तार से खेतों में करंट दौड़ने की वजह से किसान बिजली की चपेट में आ रहे हैं. आए दिन इस तरह के हादसे से ग्रामीणों में डर का माहौल देखा जा रहा है, लेकिन फसलों को बचाए रखने के लिए ग्रामीण इस तरह का खतरा मोल ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.