ETV Bharat / state

लातेहार एसपी की अनोखी पुलिसिंग, नक्सलियों की तोड़ी कमर, अब सामाजिक बुराइयों पर नजर

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Jul 31, 2023, 9:53 AM IST

लातेहार में पुलिस ने क्षेत्र से सामाजिक बुराईयों को खत्म करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए एसपी की पहल पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें स्कूली बच्चों की मदद भी ली जा रही है.

Latehar SP started campaign against social evils
Latehar SP started campaign against social evils

देखें वीडियो

लातेहारः एसपी अंजनी अंजन ने अपने जनहित के कार्यों से एक अलग पहचान बना ली है. नक्सलियों की कमर तोड़ने के बाद एसपी की नजर अब जिले में उत्पन्न सामाजिक बुराइयों को मिटाने पर है. सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरुकता के लिए उन्होंने स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चों को अपना सहयोगी बनाया है.

ये भी पढ़ेंः Witchcraft in Latehar: डायन बिसाही के आरोप में बुजुर्ग दंपती की हत्या! कई दिनों से किया जा रहा था प्रताड़ित

दरअसल लातेहार जिले में डायन बिसाही जैसी सामाजिक बुराइयां ग्रामीणों के बीच काफी गहरी जड़ जमाए हुए हैं. ऐसे में सामाजिक बुराइयों के कारण कई बेकसूर लोगों को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है. कई बार तो उन्हें अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ता है. इसके अलावा लातेहार जिले में मानव तस्करी, पेड़ पौधों को नुकसान कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना, रफ ड्राइविंग आदि कई अन्य बुनियादी समस्याएं भी परेशानी का सबब बने हुए है. इन सभी समस्याओं को निपटाने के लिए एसपी ने जिले में अनोखा जागरुकता अभियान आरंभ किया है. उन्होंने जागरुकता अभियान में स्थानीय जागरूक लोगों के अलावे स्कूली बच्चों को अपना सहयोगी बनाया है. ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के सहयोग से डायन बिसाही तथा अन्य बुनियादी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना लक्ष्य है.

बरियातू में मानव श्रृंखला बनाकर जागरुकता अभियान का किया आगाजः लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए एसपी के निर्देश पर लातेहार जिले के बारियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में बालूमाथ और बारियातू प्रखंड मुख्यालय के बीच लगभग 8 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई. मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चों ने भाग लिया. एसपी अंजनी अंजन ने स्कूली बच्चों को बताया कि डायन बिसाही और ओझा गुनी जैसे मामलों में कोई सच्चाई नहीं होती है. यह सिर्फ अंधविश्वास है. उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि यदि कोई ग्रामीण किसी व्यक्ति को डायन या ओझा कह कर प्रताड़ित करता है तो उस व्यक्ति को कानूनी रूप से दंडित किया जाता है. एसपी ने सभी बच्चों को अपने-अपने घरों तथा आसपास के लोगों को ऐसे अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक करने के लिए प्रेरित किया.

सभी बच्चे लगाएं अपने घरों में पेड़ः एसपी ने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना अब हम सभी का पहला कर्तव्य है. इसलिए प्रत्येक बच्चे अपने घर के आस-पास पौधे लगाएं और उसकी देखभाल कर उसे बड़ा करें. इस दौरान लगभग एक हजार स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार के पौधे भी उपलब्ध कराए गए.

आईजी और विधायक ने की तारीफः इधर लातेहार एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा इस प्रकार के सकारात्मक कार्य किए जाने का आईजी राजकुमार लकड़ा और स्थानीय विधायक बैजनाथ राम ने भी सराहना की है. आईजी ने कहा कि इस प्रकार के अभियान से गांव में काफी जागरूकता आएगी. वहीं विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि लातेहार पुलिस का यह प्रयास काफी सराहनीय है और इसका निकट भविष्य में सुखद असर भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहले पुलिस को देखकर लोग डरते थे. परंतु आज पुलिस का यह रूप काफी सराहनीय है.

नक्सलियों को भगाया, अब ग्रामीणों को करेंगे अंधविश्वास से मुक्तः इधर एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि अपनी पदस्थापना के बाद उन्होंने लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस और सुरक्षाबलों के प्रयास के कारण नक्सलियों की कमर टूट गई और वे काफी कमजोर हो गए हैं. नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के अलावा अब उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने का बीड़ा उठाया है. इनमें डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास के अलावे रफ ड्राइविंग, पर्यावरण संरक्षण, मानव तस्करी जैसी समस्याओं पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जागरुकता ही समस्या को समाप्त करने का सबसे बेहतर माध्यम है. उनका प्रयास होगा कि स्कूली बच्चों तथा स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्र में फैली कुरीतियों को खत्म किया जाए. पुलिस के द्वारा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चलाया गया जागरुकता अभियान अपने आप में एक मिसाल साबित होगा. जरूरत इस बात की है कि यह प्रयास अनवरत जारी रहे, ताकि यह अपने मंजिल तक पहुंच सके.

Last Updated : Jul 31, 2023, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.