ETV Bharat / state

देश की सुरक्षा करने वाले जवान लोगों को कर रहे जागरूक, पर्यावरण संरक्षण का दे रहे संदेश

author img

By

Published : May 21, 2023, 9:02 AM IST

लातेहार में सीआपीएफ जवान लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. अगले 15 दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा.

CRPF launched environment protection campaign
CRPF launched environment protection campaign

लातेहारः सीआरपीएफ के जवान देश की रक्षा करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेते रहते हैं. इसी क्रम में सीआरपीएफ ने इस बार पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने का कार्य आरंभ किया है. यह अभियान लगातार 15 दिनों तक चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत साइकिल रैली से की गई.

ये भी पढ़ेंः बूढ़ा पहाड़ के ग्रामीणों की बदल रही है जिंदगी, गांव में पहुंचने लगी विकास की किरण

दरअसल पर्यावरण संरक्षण को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा मिशन लाइफ अर्थात पर्यावरण एक जीवन शैली अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान का मुख्य मकसद लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाते हुए पर्यावरण को संरक्षित रखना है. सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए सीआरपीएफ 11वीं बटालियन ने इसके लिए 15 दिवसीय विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की है. कार्यक्रम की शुरुआत साइकिल रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. यह कार्यक्रम आगामी 5 जून तक चलेगा.

पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो जीवन होगा सुरक्षितः इधर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता अभियान का उद्घाटन करते हुए सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का गहरा संबंध है. पर्यावरण संरक्षित होगा तो जीवन भी सुरक्षित रहेगा. संसार में मानव समेत अन्य सभी जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिए पर्यावरण को संरक्षण देना सबसे जरूरी है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोग जिस प्रकार अपने निजी स्वार्थ के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं, यह आने वाले भविष्य के लिए अच्छा नहीं है. अपने आने वाले पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए सभी लोगों का पहला कर्तव्य है कि पेड़ पौधों को सुरक्षित रखें और प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षण प्रदान करें. उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो समय पर बारिश भी होगी. फसल का उत्पादन भी बेहतर होगा. लोगों को पानी के लिए भटकना ना पड़ेगा. इसके अलावा आने वाली पीढ़ियां भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. इसलिए व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने आसपास के पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करें.

15 दिनों के अभियान में होंगे कई कार्यक्रमः बताया गया कि 15 दिनों तक चलने वाले इस जागरुकता अभियान में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के अलावे तालाबों की सफाई, वृक्षारोपण, बिजली के दुरुपयोग को रोकने के प्रति जागरुकता, कचरा रीसाइक्लिंग, वातानुकूलित संसाधनों के कम उपयोग समेत अन्य बिंदुओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं सीआरपीएफ के द्वारा एक गांव को गोद लेकर वहां पर्यावरण जीवन शैली के सभी पहलुओं को गांव में लागू किया जाएगा.

इनकी भूमिका रही सराहनीयः मिशन लाइफ को धरातल पर उतारने के लिए आरंभ किए गए अभियान में सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के अलावे द्वितीय कमान अधिकारी युगल किशोर जोशी, उप कमांडेंट प्रणव आनंद झा समेत अन्य अधिकारियों और जवानों की भूमिका महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.