ETV Bharat / state

बारिश की वजह से झुमरीतिलैया नगर परिषद के कई इलाके में जलजमाव, दूसरे के घर में शरण लेने को लोग मजबूर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 8:18 AM IST

people-troubled-water-logging-jhumritilaiya-municipal-council-area-koderma
कोडरमा में जलजमाव की स्थिति

कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति पैदा है गई है. लोगों के घरों में पानी चला गया है. इलाके में नाला नहीं होने के कारण दूसरे जगह का पानी भी यहां आ गया है.water logging in Jhumri Tilaiya of Koderma

जानकारी देते कोडरमा संवाददाता भोला शंकर

कोडरमा: जिले में हो रही लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई ऐसे इलाके हैं जहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कोडरमा के झुमरी तिलैया नगर परिषद के कई इलाकों में कुछ एसी ही स्थिति देखी जा रही है. यहां गैस गोदाम का निचला इलाका जलमग्न नजर आ रहा है. वहीं कई लोगों के घरों में पानी चला गया है.

इसे भी पढ़ें: बारिश ने बिगाड़ी गिरिडीह के ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों की सूरत, जगह-जगह जलजमाव से लोग परेशान

इलाके में नाले का नहीं किया गया है निर्माण: आपको बता दें कि इस इलाके में नगर परिषद के द्वारा नाला का निर्माण नहीं किया गया है. जिस वजह से आसपास के इलाके का पानी इस जगह पर पहुंच जाता है. साथ ही यहां जल निकासी की भी कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. लोगों ने बताया कि जब तेज बारिश होती है तो पूरा का पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है और सड़कों पर तेज धारा में पानी बहता हुआ नजर आता है. लोग घरों से जरूरी काम के लिए भी नहीं निकल पाते हैं. इलाके के लोगों ने साफ तौर पर कहा है कि यह नगर परिषद की नाकामी है, जिसका खामियाजा इनलोगों को झेलना पड़ता है. नगर परिषद लोगों से टैक्स तो जरूर वसूलती है लेकिन जो सुविधाएं इन्हें मिलनी चाहिए वो सुविधाएं इन लोगों को नहीं मिल पाती हैं.

जलजमाव के कारण दूसरे के घर में जाकर सोते हैं लोग: इलाके के कई लोगों ने कहा कि जब रात में बारिश शुरू होती है तो इन लोगों का सोना हराम हो जाता है. कई लोग अपने घरों से पानी निकालने में लगे रहते हैं, तो कई लोगों को दूसरे के घर में जाकर शरण लेना पड़ता है. वहीं स्थानीय लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया है. लोगों ने कहा है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि उनके पास सिर्फ वोट मांगने आते हैं, जबकि ऐसी स्थिति में कोई जनप्रतिनिधि इनकी सुध तक लेने नहीं आता.

बारिश के कारण लोगों के घरों में सांप घुसने का डर: बारिश के मौसम में इस इलाके के लोग अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं. साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि जलजमाव के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और वो बीमारी की चपेट में भी आ जाते हैं. बारिश में इन्हें सबसे ज्यादा डर तब सताने लगता हैं जब बारिश के साथ इनके घरों में सांप घुस जाता है. आपको बता दें कि नगर परिषद की ओर से हर साल बारिश से पहले नाली और जल निकासी का दावा किया जाता है. लेकिन जब लगातार बारिश होने लगती हैं तो नगर परिषद के ये दावे खोखले साबित होने लगते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.