ETV Bharat / state

बारिश ने बिगाड़ी गिरिडीह के ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों की सूरत, जगह-जगह जलजमाव से लोग परेशान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 7:49 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 9:07 AM IST

water logging on roads in Giridih
सड़क पर गड्ढे की वजह से जलजमाव की स्थिति

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड में जगह-जगह सड़कों पर जलजमाव होने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. साथ ही लोग जमें पानी से होने वाली बीमारी से भी डरे सहमे रहते हैं. water logging on roads in Giridih

बगोदर प्रखंड की सड़कों का हाल बदहाल

गिरिडीह: जिले में हो रही लगातार बारिश ने ग्रामीण सड़कों की हालत बिगाड़ दी है. रोड पर जगह-जगह जलजमाव होने का साथ कीचड़ भी हो गया है. जिस वजह से ग्रामीणों को आने-जानें में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें: कृषि मंत्री के क्षेत्र में जर्जर रोड के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन, सड़क पर की धान की रोपाई

भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव: जिले के बगोदर प्रखंड की बात करें तो यहां की सड़कों की सूरत बदल गई है. यहां के औंरा-मड़मो सड़क के औंरा मोड़ के पास भारी जलजमाव हो गया है. इससे ग्रामीणों को न सिर्फ आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि इस जलजमाव से होने वाली बीमारियों से भी लोग डरे-सहमे रहते हैं. अलगडीहा मोड़ से खेतको गांव जाने वाली सड़क की भी कुछ ऐसी हीं स्थिति है. इस सड़क से अलकतरा धीरे-धीरे गायब होता जा रहा है और सड़क पर निकल आए गड्ढों में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. साथ ही कीचड़युक्त भी हो गया है. वहीं औंरा- दामा सड़क की भी कुछ ऐसी ही बदतर स्थिति हो गई हैं. सड़क पर तीन- चार गड्ढे ऐसे हैं जिसमें जलजमाव रहता है.

हल्कि बारिश में भी हो जाता है जलजमाव: इस पर औंरा के मुखिया जितेंद्र कुमार महतो और पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र यादव बताते हैं कि सड़क पर इस तरह गड्ढे निकल आएं हैं कि हल्की बारिश में भी यहां जलजमाव हो जाता है. बगोदर के तिरला गांव की भी कुछ एसी ही स्थिति है. गांव के रोड पर जगह-जगह गड्ढे और उसमें गंदे पानी का जमाव रहता है. इससे स्थानीय लोगों के साथ वाहन चालकों को भी आवगमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Last Updated :Oct 3, 2023, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.