ETV Bharat / state

कोडरमा घाटी में ट्रक और हाइवा की जोरदार टक्कर, हाइवा चालक की मौत

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 3:34 AM IST

कोडरमा घाटी के नवमा माइल के पास एक ट्रक और हाइवा में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में हाइवा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रक चालक घायल हो गया.

one-death-in-road-accident-in-koderma
कोडरमा घाटी में ट्रक और हाइवा की जोरदार टक्कर

कोडरमा: बिहार-झारखंड की सीमा स्थित कोडरमा घाटी के नवमा माइल के पास एक ट्रक और हाइवा में जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें हाइवा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया और ट्रक के बीच मे ही फंस गया.

ये भी पढे़ं: पुराने बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे किराया वाले सरकारी ऑफिस, सरकारी भवनों की होगी अलग पहचान

घटना की जानकारी आस-पास के ग्रामीणों ने कोडरमा थाना को दी, जिसके बाद घाटी में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस जीप मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल कर सदर अस्पताल भेजा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ओवरटेक करने के क्रम में तीखे मोड़ के पास दोनों वाहनों की आपस मे भिड़ंत हुई है. बता दें कि कोडरमा घाटी में आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है और लोगों की मौत होती रहती है. 19किलोमीटर की लंबी कोडरमा घाटी में कई घुमावदार मोड़ हैं, जहां ओवरटेक करने के क्रम में चालक अपना संतुलन खो देते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.