ETV Bharat / state

कोडरमा में भूमिहीनों को मिला जमीन का पट्टा, पीएम आवास के तहत बनाये जाएंगे पक्के मकान

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 4:28 PM IST

कोडरमा में भूमिहीनों का सपना भी साकार हो रहा है. जिला मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर 217 लाभुकों के बीच 2-2 डिसमिल जमीन का पर्चा और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए स्वीकृति पत्र वितरित किए गए है. उपायुक्त रमेश घोलप ने लोगों के बीच स्वीकृति पत्र और जमीन का पर्चा वितरित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी.

Landless got land lease in Koderma
भूमिहीनों को मिला जमीन का पट्टा

कोडरमा: पीएम आवास योजना के तहत कोडरमा में अब भूमिहीनों का भी सपना साकार होने जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से 217 लाभुकों के बीच जमीन बंदोबस्ती का पर्चा और आवास योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया है.

देखें पूरी खबर
'हर किसी का सपना पक्का मकान हो अपना' प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोडरमा जिले में भूमिहीनों का सपना भी साकार हो रहा है. जिला मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर 217 लाभुकों के बीच 2-2 डिसमिल जमीन का पर्चा और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए स्वीकृति पत्र वितरित किए गए है. उपायुक्त रमेश घोलप ने लोगों के बीच स्वीकृति पत्र और जमीन का पर्चा वितरित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि प्रतीक्षा सूची में 221 लोगों के नाम दर्ज था और जांच के बाद 217 लोग ऐसे पाए गए जो अहर्ता रखने के बावजूद जमीन नहीं होने के कारण पीएम आवास योजना से अब तक वंचित है, लेकिन अब उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दुमका: इस बार किसानों को मिला प्रकृति का साथ, बेहतरी के लिए सरकार से लगा रहे मदद की गुहार


जमीन का पर्चा और प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र मिलने के बाद लाभुकों के चेहरे पर भी खुशी नजर आई. पक्का मकान का सपना साकार होने के बाद लाभुकों ने सरकार के प्रति आभार जताया और कहा कि वर्षों का सपना अब उनका पूरा होने जा रहा है. जमीन का पर्चा और स्वीकृति पत्र मिलने के बाद लाभुक महिलाओं ने अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि, बगैर घर के उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार के इस पहल से उनकी जिंदगी आसान हो जाएगी. अब तक इस योजना के तहत जमीन का स्वामित्व होना जरूरी होता था, लेकिन अब भूमिहीन लाभुकों को भी इस योजना के तहत पूर्व से उनके निवास करने वाले इलाके में ही जमीन मुहैया कराकर उनके सपनों को साकार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.