ETV Bharat / state

Koderma Crime News: फल व्यवसायी हत्याकांड में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने ली एसपी की क्लास, कहा- पुलिस बालू गाड़ी पकड़ने से ध्यान हटाकर क्राइम कंट्रोल पर लगाएं

author img

By

Published : May 1, 2023, 5:51 PM IST

कोडरमा में फल व्यवसायी हत्याकांड मामले में केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दोषियों को जल्द पकड़ने की बात कही. इसको लेकर उन्होंने जिला एसपी को भी फटकार लगाई है.

Koderma Crime News
कोडरमा में फल व्यवसायी हत्याकांड मामले की पुलिस कर रही जांच

देखें पूरी खबर

कोडरमा: चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित फल व्यवसायी हत्या मामले में शक की सूई पुलिस कॉन्स्टेबल की ओर जा रहा है. पुलिस की टीम ने पिपराडीह स्टेशन रेलवे लाइन के समीप से सोमवार (1 मई) को शव को बरामद किया है. मामले में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पुलिस केवल बालू और गाड़ी पकड़ने में व्यस्त है. एसपी को दूरभाष के माध्यम से कहा कि बालू और जमीन छोड़कर क्राइम कंट्रोल करने में फोकस करें.

ये भी पढ़ें: Giridih News: गिरिडीह जिले में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी, बालू लदे 16 ट्रैक्टर जब्त

पिता ने लगाए ये आरोप: शव बरामदगी मामले में पुलिस लाइन में पदस्थापित कॉन्स्टेबल आदित्य शर्मा का नाम सामने आ रहा है. मृतक फल व्यवसायी बबलू मोदी के पिता रामचंद्र मोदी ने चंदवारा थाना में आवेदन देकर बताया है कि फल दुकान बंद करने के बाद उनका बेटा घर लौट गया था. 10:30 बजे रात में कॉन्स्टेबल आदित्य शर्मा के नाम से उसके मोबाइल पर फोन आया था. जिसके बाद उनका बेटा घर से निकला और अगले दिन सुबह में उसका शव पिपराडीह स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर मिला.

अन्नपूर्णा देवी ने दिए ये आदेश: वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने कोडरमा पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कोडरमा पुलिस बालू और पत्थर गाड़ी पकड़ने में व्यस्त है लेकिन क्राइम कंट्रोल करने पर पुलिस का ध्यान नहीं है. परिजनों से मुलाकात के क्रम में मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा एसपी को फोन लगाकर बालू और पत्थर गाड़ी पकड़ने के बजाय अपराध पर लगाम लगाने का निर्देश दिया.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि इस मामले में एक पुलिसकर्मी का नाम सामने आ रहा है, ऐसे में जो भी लोग दोषी हैं, चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों ना हो या अन्य अपराधी उसे गिरफ्तार किया जाए. सांसद अन्नपूर्णा देवी ने फोन पर एसपी को माईका कारोबारी अर्जुन साव के मौत के एक साल बाद भी खुलासा नहीं होने पर भी सवाल उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.