ETV Bharat / state

Giridih News: गिरिडीह जिले में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी, बालू लदे 16 ट्रैक्टर जब्त

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 10:58 PM IST

जिले में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है .अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है. इस निमित्त प्रशासन के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में की गई छापेमारी में बालू लदे कुल 16 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

Giridih Crime News
गिरिडीह पुलिस का बालू तस्करों पर कार्रवाई

गिरिडीह: जिले के बालू घाटों से अवैध तरीके से किए जा रहे बालू उठाव पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है. प्रशासन के द्वारा जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को की गई छापेमारी में डेढ़ दर्जन की संख्या में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जिसमें सरिया से बालू लदे 7 ट्रैक्टर और डुमरी क्षेत्र से बालू लदे 9 ट्रैक्टर जब्त किया है. इस तरह से अवैध बालू लदे कुल 16 ट्रैक्टर को प्रशासन ने जब्त कर लिया है.

मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. सरिया में एसडीएम कुंदन कुमार एवं एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें बालू लदे कुल 7 ट्रैक्टर को जब्त करते हुए पुलिस को सौंप दिया है. एसडीएम ने बताया कि बालू के अवैध उठाव के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है और आगे भी छापेमारी की जाएगी. दूसरी ओर डुमरी थाना क्षेत्र के उतराखंड इलाके में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर बालू लदे कुल 9 ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इधर बालू के खिलाफ की गई छापेमारी और कार्रवाई से बालू तस्करों में हडकंप है. बता दें कि सरिया थाना क्षेत्र के बराकर नदी के बालू घाटों से अवैध रुप से बालू का उठाव किया जाता है. इस धंधे में कुछ तस्करों का हाथ होता है. अवैध रुप से बालू का उठाव कर उसे सरिया के अलावा बगोदर, बरकठ्ठा एवं बिष्णुगढ़ क्षेत्र में भेजा जाता है. रोज अहले सुबह बालू लदे ट्रैक्टरों का काफिला सरिया थाना और अनुमंडल कार्यालय होते हुए बगोदर- बिष्णुगढ़ और बरकठ्ठा के लिए निकलता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.