ETV Bharat / state

कोडरमा में पुलिस करती रह गई दावा, करोड़ों के बाद अब लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 2:17 PM IST

teror of theives
चोरों का आतंक

कोडरमा में चोरों ने एक बार फिर 5 दुकानों में चोरी कर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. चोरी की इस वारदात को शहर के अति व्यस्ततम इलाका राजगढ़िया रोड में अंजाम दिया गया. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है.

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र में पुलिस और चोरों के बीच लुका-छिपी का खेल जारी है. अभी पिछले दिनों हुए डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी की घटना का खुलासा भी नहीं हुआ कि राजगढ़िया रोड में 5 दुकानों में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. पांचों दुकान में चोर ऊपर की करकेट सीट को काटकर अंदर घुसे और एक लाख नगद और 6 लाख रुपये के बीज की चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें- कोडरमा में डेढ़ करोड़ की चोरी, ट्रांसपोर्टर के घर हाथ साफ

हाई सिक्योरिटी जोन में चोरी

बता दें कि राजगढ़िया रोड शहर का व्यस्ततम इलाका है और यहां पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन और पैंथर के जवान पेट्रोलिंग करते नजर आते हैं. इसके अलावे स्टेशन से सटे होने के कारण इस इलाके में हर वक्त चहल पहल बनी रहती है. बावजूद इसके चोरी की इस घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. चोर खाद बीज के दो दुकानों में घुसकर महंगे-महंगे बीज की चोरी कर फरार हो गए हैं.

देखिए पूरी खबर

5 दुकानों में चोरी

खाद बीज के दो दुकानों के अलावे चोरों ने एक किताब की दुकान, एक मोबाइल दुकान, एक गद्दा दुकान को भी अपना निशाना बनाया था, लेकिन यहां से चोरों को कुछ खास हाथ नहीं लगा. खाद बीज के दुकानदारों के मुताबिक चोरों ने दुकान में रखे 40 हजार रुपये प्रति किलो वाली मिर्च के बीज और 20 से 25 हजार रुपये प्रति किलो वाले अन्य सब्जियों के बीज की चोरी कर ली है. इसके अलावा काउंटर में रखे नगदी पर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया. दुकानदारों ने जब सुबह दुकान खोला तो दुकान में रखे सारे सामान को देखकर चोरी का पता चला. दुकानदारों के अनुसार ऊपर के कारकेट को काटकर चोर दुकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

cctv footage
सीसीटीवी फुटेज की जांच

जांच में जुटी पुलिस

चोरी की घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. कोडरमा एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने दावा किया कि वे जल्द ही चोरी के इस मामले का खुलासा कर देंगे और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Police officers engaged in investigation of theft
चोरी की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.