ETV Bharat / state

कोडरमाः युवक की हत्या से परिजन आक्रोशित, मुआवजे की मांग को लेकर रांची-पटना मार्ग किया जाम

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 3:32 PM IST

कोडरमा के रेलवे कैंपस में पीट-पीटकर युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने रांची-पटना एनएच को जाम कर दिया. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं रेलवे के टीआरडी सेक्शन के अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है.

हत्या के बाद बढ़ा आक्रोश

कोडरमाः जिले के रेलवे स्टेशन कैंपस में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. मामले में अब राजनीतिक भी शुरू हो गयी है. रविवार को मृतक सुनील यादव के परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ रांची-पटना रोड को घंटों जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मश्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.

देखें पूरी खबर

जाम का नेतृत्व कर रहे बरकट्ठा के कांग्रेस नेता डॉक्टर प्रकाश कुमार ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा राशि और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मृतक सुनील कुमार के परिजन ने रेलवे के टीआरडी सेक्शन इंजीनियर एस घोष, जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार और टेक्नीशियन सिकंदर पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

क्या था मामला
मामला दर्ज होने के बाद कोडरमा पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि 5 अक्टूबर की रात रेलवे कैंपस में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. युवक पर रेलवे के टीआरडी कैंपस से ट्रांसफॉर्मर चोरी का आरोप लगा था. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने तिलैया थाना में मॉब लिंचिंग में मौत को लेकर मामला दर्ज कराया था. कोडरमा पुलिस और जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Intro:कोडरमा रेलवे स्टेशन कैंपस में युवक की पीटकर मौत मामले ने तूल पकड़ाना शुरू कर दिया हैं ।मामले पर अब राजनीतिक भी शुरू हो गयी हैं ।आज मृतक सुनील यादव के परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ राँची-पटना रोड को घंटो जाम कर दिया और मुआबजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे ,जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मश्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया ।Body:जाम का नेतृत्व कर रहे बरकट्ठा के कांग्रेस नेता डॉक्टर प्रकाश कुमार ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआबजा राशि और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की हैं । मृतक सुनील कुमार के परिजन ने रेलवे के टीआरडी सेक्शन इंजीनियर एस घोष ,जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार और टेक्नीशियन सिकंदर पासवान के खिलाप मामला दर्ज कराया हैं ।वही मामला दर्ज होने के बाद कोडरमा पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी हैं ।आरोपी सभी लोग फरार बताए जा रहें हैं ।Conclusion:गौरतलब है कि 5 अक्टूबर की रात रेलवे कैंपस में एक युवक की पिट पीटकर हत्या कर दी गयी थी ,युवक पर रेलवे के टीआरडी कैंपस से ट्रांफ़ार्मर चोरी का आरोप लगा था ,जिसके बाद मृतक के परिजनों ने तिलैया थाने में मोब्लिंचिंग में मौत को लेकर मामला दर्ज कराया था ,जिसके बाद कोडरमा पुलिस और जीआरपी पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.