कोडरमा में छठ व्रतियों के बीच मुफ्त पूजन सामग्री का वितरण, सामाजिक संगठनों की ओर से पहल
Published: Nov 17, 2023, 1:47 PM


कोडरमा में छठ व्रतियों के बीच मुफ्त पूजन सामग्री का वितरण, सामाजिक संगठनों की ओर से पहल
Published: Nov 17, 2023, 1:47 PM

Distribution of Chhath puja materials छठ महापर्व को देखते ही कोडरमा के सामाजिक संगठनों ने सराहनीय पहल की है. विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने छठ व्रतियों के बीच मुफ्त पूजा सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें छठ पूजा में प्रयोग में आने वाले मौसमी फल और कद्दू शामिल थे.
कोडरमा: नहाय-खाय के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ की शुक्रवार से शुरुआत हो गई है. इस अवसर पर कोडरमा में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर छठ व्रतियों के बीच कद्दू, नारियल, सूप समेत छठ सामग्रियों का निःशुल्क वितरण किया गया. झुमरी तिलैया के महेश्वरी भवन में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से यह सामग्री वितरित की गई, जबकि अग्रसेन भवन में प्रेरणा शाखा की ओर से 150 महिलाओं के बीच छठ पूजा की सामग्री का वितरण कर उन्हें छठ की शुभकामनाएं दी गईं.
छठ पूजा पर महंगाई की मार से राहत देने की पहलः छठ पूजा के अवसर पर छठ सामग्री मिलने से छठ व्रतियों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई. गौरतलब है कि छठ सामग्रियों की कीमत में काफी उछाल है. ऐसे में बढ़ी कीमतों के साथ सभी तरह के फल और छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी में आर्थिक रूप से कमजोर व्रतियों को परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच और प्रेरणा शाखा ने छठ व्रतियों की परेशानियों को कम कर दिया है. इस मौके पर बीडीओ सुमन गुप्ता ने कहा कि इस कार्य के जरिए सामाजिक संगठनों ने सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया है और व्रतियों को छठ सामग्री वितरित कर उन्हें महंगाई से थोड़ी राहत दी है.
प्ररेणा शाखा की ओर से 150 छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री वितरितः वहीं इस मौके पर प्रेरणा शाखा की शुभलक्ष्मी चौधरी ने बताया कि यहां 150 महिलाओं के बीच फल से लेकर पूरी छठ सामग्री वितरित की गई है. जिससे मां छठ की कृपा उनके और उनके परिवार पर हमेशा बनी रहे. वहीं मारवाड़ी युवा मंच के एक सदस्य ने बताया कि छठ लोकआस्था का महापर्व है और इसकी श्रद्धा को देखते हुए लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं.
