ETV Bharat / state

Dead Body Recovered In Koderma: कोडरमा के जवाहर घाटी से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 9:26 PM IST

कोडरमा के चंदवारा इलाके में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों ने शव को देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव पर जगह-जगह चोट के निशान मिले हैं. इस कारण हत्या का मामला मान कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-February-2023/jh-kod-03-hatya-visual-bite-jh10009_11022023194340_1102f_1676124820_161.jpg
Dead Body Recovered From Jawahar Ghati Koderma

कोडरमा: कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र स्तिथ जवाहर घाटी के फिशरी जंगल के समीप पुलिस ने शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के बुच्चीटांड़ निवासी 27 वर्षीय पिंकू पंडित के रूप में की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहगीरों ने सड़क पर खून के धब्बे और शव को देखकर इसकी सूचना चंदवारा पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को खोज कर बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-Murder in Koderma: नशे में धुत पति ने की पत्नी की हत्या, ग्रामीणों ने कर दी आरोपी की पिटाई

शव पर चाकू से वार के मिले हैं निशानः प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव देखने से प्रतीत होता है कि उसके ऊपर चाकू से कई वार किए गए हैं. वहीं घटनास्थल के आसपास कई जगह खून के छींटे भी पाए गए हैं. इसके अलावा पुलिस की जांच में घटना स्थल के आसपास शराब की बोतलें भी पाई गई हैं. लोगों के मुताबिक उक्त युवक के साथ मारपीट के बाद उसके ऊपर चाकू से वार किया गया है. इधर, शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. शव को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

कोडरमा पुलिस मामले की छानबीन में जुटीः इस संबंध में कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने बताया कि शव पर कई जगह चोट के कई निशान मिले हैं. इस संबंध में मृतक के परिजनों से जानकारी ली जा रही है कि मृतक के साथ किसकी दुश्मनी तो नहीं थी. वहीं इस संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है. एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. यदि हत्या का मामला रहा तो आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.