ETV Bharat / state

स्कूल बस और बोलेरो में भीषण टक्कर, 2 की मौत, दो गंभीर, बच्चों को खरोंच तक नहीं

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 1:53 AM IST

Road accident Khunti, Khunti police, school bus and Bolero collided, खूंटी में सड़क हादसा, खूंटी पुलिस, स्कूल बस और बोलेरो की टक्कर
सड़क हादसे में दो की मौत

खूंटी के कर्रा के पास बच्चों से भरी स्कूल बस और बोलेरो की सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बस में बैठे बच्चों को खरोंच तक नहीं आई.

खूंटी: स्कूल बस और बोलेरो की आमने सामने हुई भीषण टक्कर से बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत स्थानीय और पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया है. वहीं, बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

देखें पूरी खबर

सीधी टक्कर
जानकारी के अनुसार, बोलेरो ओडिशा से सिमडेगा होते हुए रांची जा रही थी. जबकि बच्चों से भरी स्कूल बस कर्रा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रहे बोलेरो ने बस में सीधे टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- डिरेल मामले में जांच हुई तेज, रेल कर्मचारी पर गिरी गाज

दो लोगों की मौके पर मौत
टक्कर इतना जोरदार था कि बोलेरो सड़क से सीधे खेत में जा गिरी. जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. फिलहाल घायल और मरने वालों की शिनाख्त नहीं पाई है. कर्रा पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं, इस भीषण दुर्घटना में बच्चों को खरोंच तक नहीं आई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Intro:खूंटी - स्कूल बस और बोलेरो की आमने सामने हुई भीषण टक्कर से बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तत्काल स्थानीय और पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया। सूचना अनुसार बोलेरो ओड़िसा से सिमडेगा होते हुए कर्रा रोड से रांची जा रहा था जबकि बच्चो से भरा स्कूल बस बच्चो को लेकर कर्रा की तरफ जा रही थी इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा बोलेरो ने पारो गांव के समीप मोड़ के पास बोलेरो ने सीधे बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि बोलेरो सड़क से सीधे खेत मे जा गिरा जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल घायल और मरने वालों की शिनाख्त नहीं पाई है। कर्रा पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि बोलेरो और बस को पुलिस जब्त कर थाना ले गई और बच्चो को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया । Body:AConclusion:Z
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.