ETV Bharat / state

जेल से निकलते PLFI संगठन से जुड़ा लाखा, पेट्रोल पंप के मालिक से मांगी 5 लाख की लेवी

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 8:58 PM IST

पीएलएफआई संगठन के नाम से लाखा पहान ने मुरहू स्तिथ पेट्रोल पंप से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. लाखा जेल से निकलते ही पीएलएफआई से जुड़ गया है. लाखा पहान 6 महीने पूर्व ही जेल से बाहर निकला है.

PLFI seeks 5 lakh levy from owner of petrol pump in khunti, News of naxalites in khunti, crime news of khunti, खूंटी में पीएलएफआई ने पेट्रोल पंप के मालिक से मांगी 5 लाख की लेवी, खूंटी में नक्सल की खबरें, खूंटी में अपराध की खबरें
पीएलएफआई संगठन के सदस्य

खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का हार्डकोर लाखा पहान 6 महीने पूर्व जेल से बाहर निकला है. जेल से निकलते ही पीएलएफआई संगठन से जुड़ा और सब जोनल कमांडर का पदभार संभालते ही रंगदारी मांगना शुरू कर दिया है. हालांकि पुलिसिया दबिश के कारण लाखा शांत था. लेकिन शनिवार शाम को पीएलएफआई संगठन के नाम से लाखा पहान ने मुरहू स्तिथ पेट्रोल पंप से पांच लाख की लेवी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर पंप बंद करने और पुलिस को जानकारी देने पर मौत का फरमान सुनाया है. पंप व्यवसायी हीरालाल साहू ने मुरहू पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और संगठन की ओर से दिया गया रंगदारी लेटर के साथ एफआईआर दर्ज करवाई है.

PLFI seeks 5 lakh levy from owner of petrol pump in khunti, News of naxalites in khunti, crime news of khunti, खूंटी में पीएलएफआई ने पेट्रोल पंप के मालिक से मांगी 5 लाख की लेवी, खूंटी में नक्सल की खबरें, खूंटी में अपराध की खबरें
पीएलएफआई का लेटर

पांच लाख रंगदारी की मांग

पीएलएफआई संगठन के दो युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे. जहां महिलाकर्मियों को पीले रंग का लिफाफा दिया. पहले तो पंपकर्मियों ने लेने से मना किया. लेकिन युवकों ने धमका कर लेटर पंप मालिक को देने को कहा और चलते बने. पंप मालिक हीरालाल साहू जब पहुंचे तो संगठन का दिया लिफाफा खोला तो देखा कि नक्सलियों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.

ये भी पढ़ें- स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का राजद ने किया विरोध, केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ

पुलिस कर रही जांच

पेट्रोल पंप मालिक की लिखित शिकायत के बाद मुरहू पुलिस ने कांड दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान में जुट गई है. खूंटी पुलिस का दावा है कि बाइक से आये युवकों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.