ETV Bharat / state

खूंटी में पुलिस ने की छापेमारी, काेयल नदी किनारे डंप अवैध बालू जब्त, दो के खिलाफ एफआईआर

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 1:48 PM IST

खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र में खनन विभाग और रनिया थाना पुलिस ने कोयल नदी के किनारे संयुक्त छापेमारी (Mining Department And Rania Police Joint Raid) की. इस दौरान नदी किनारे डंप लाखों सीएफटी बालू जब्त किया गया है.

Dump Illegal Sand Seized
Dump Illegal Sand Seized

खूंटीः जिले के रनिया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में खनन विभाग और रनिया थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर कोयल नदी किनारे डंप लाखों सीएफटी बालू जब्त किया (Dump Illegal Sand Seized in khunti) है. हालांकि खनन विभाग के पहुंचने से पहले ही खनन माफिया ट्रैक्टर लेकर भाग निकले, लेकिन अवैध खनन करने वालों को चिह्नित कर लिया गया है. मामले में विभाग ने दो लोगों के खिलाफ रनिया थाने में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.
ये भी पढे़ं-Video देखिए, एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते माफिया, जमकर हो रहा बालू का उठाव

कुल 1.29 लाख घनफीट अवैध बालू जब्तः दरअसल विभाग को सूचना मिली थी कि रनिया प्रखंड क्षेत्र के खरवागढ़ा में कोयल नदी के किनारे अवैध रूप से बालू डंप कर रखा गया है. इस सूचना के आधार पर खनन विभाग के पदाधिकारी नदीम सफी की अगुवाई में रनिया थाना पुलिस के छापेमारी कर अवैध बालू को जब्त कर लिया. टीम ने चार ठिकानों में छापेमारी कर कुल 1.29 लाख घनफीट बालू को जब्त कर लिया (Dump Illegal Sand Seized) है. साथ ही अवैध रूप से बालू का खनन और भंडारण करने के आरोप में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है.

छापेमारी से खनन माफियाओं में मचा हड़कंपः सोमवार की दोपहर अचानक खनन विभाग के खनन पदाधिकारी नदीम सफी और खान निरीक्षक सुबोध सिंह रनिया इलाके में छापेमारी करने पहुंचे. इससे अवैध खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया. खान निरीक्षक के आवेदन पर रनिया थाना में अवैध रूप से बालू खनन और भंडारण करने के आरोप में रनिया के मेरोमबीर गांव निवासी ईद्रसेन गोप और जनेश्वर गोप के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

जारी रहेगा विभाग का अभियानः इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने बताया गया कि कोयल नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव ट्रैक्टर से किया जा रहा था और नदी किनारे जंगल में बालू डंप किया जा रहा था. इलाके में लंबे समय से अवैध बालू का खनन चल रहा था, लेकिन दूरस्थ और घने जंगल के कारण कभी इस इलाके में कार्रवाई नहीं हो पायी थी. उन्होंने बताया कि इस इलाके में दशकों से अवैध बालू का खनन हो रहा है. इस मौके पर जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने कहा कि अवैध रूप से बालू का खनन और भंडारण कर तस्करी करने वालों के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. सूचना अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

कोयल नदी से हो रहा अवैध रूप से बालू का उठावः गौरतलब है कि विभागीय पाबंदी के बावजूद सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से कोयल नदी से बालू का उठाव धड़ल्ले से हो रहा है. यह खनन विभाग के लिए बड़ी परेशानी बनती जा रही है. हालांकि खनन विभाग समय-समय पर कार्रवाई भी करता है.

Last Updated : Dec 13, 2022, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.