ETV Bharat / state

Khunti DSE action: छात्रा से दुर्व्यवहार और मारपीट मामले की जांच शुरू, प्रिंसिपल के खिलाफ होगी कार्रवाई- डीएसई

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 12:22 PM IST

खूंटी में आदर्श विद्यालय में छात्रा से दुर्व्यवहार और मारपीट मामले की जांच शुरू हो गयी है. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने स्कूल का दौरा किया. इस मौके पर डीएसई ने कहा कि प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

DSE initiated probe into school girl misbehavior in Khunti
डीएसई ने खूंटी में छात्रा से दुर्व्यवहार की जांच शुरू की

खूंटीः जिला में स्थित आदर्श विद्यालय के प्रिंसिपल पर छात्रा से दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले को गंभीरता से देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन जांच करने स्कूल पहुंचे. उनकी तीन सदस्यीय टीम ने छात्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले की जांच की.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में अवैध वसूली! सरकारी आदर्श विद्यालय में छात्रों को चाय पानी का देना पड़ता है खर्च

खूंटी में आदर्श विद्यालय में छात्रा से दुर्व्यवहार और मारपीट का मामला संज्ञान में आया. जिसके बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया. डीएसई शुक्रवार को स्कूल पहुंचे और मामले की जांच की. वो करीब एक घंटे तक स्कूल परिसर में रूके और छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्कूल के अन्य स्टाफ और शिक्षकों के साथ बातचीत की. इसको लेकर डीएसई प्रवीण रंजन ने कहा कि प्रारंभिक जांच एवं छात्राओं से पूछताछ के बाद दुर्व्यवहार व मारपीट मामले में सत्यता पाई गई है. स्कूल के प्रिंसिपल सुधांशु दत्ता के खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुसंशा की जाएगी.

इस मामले को लेकर डीएसई ने बताया कि विभागीय कार्रवाई से पूर्व एक टीम बनाई जा रही है, जो इस पूरे मामले पर जांच करेगी और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. शहर में स्थित एकमात्र सरकारी आदर्श स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बावजूद प्रिंसिपल सुधांशु दत्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से कई तरह से सवाल उठ रहे थे.

इससे पूर्व में प्रिंसिपल के खिलाफ बच्चों के बीच वितरण की जाने वाली किताबों को कबाड़ में बेचने और बच्चों से अवैध वसूली का मामला भी सामने आया था. उस समय तत्कालीन प्रभारी डीएसई अतुल कुमार चौबे ने मामले की जांच की थी. इस जांच में बच्चों से अवैध वसूली कर एडमिशन करने का प्रमाण मिला था लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. एक साल बाद उसी प्रिंसिपल ने स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के साथ दुर्व्यवहार किया. हालांकि इस मामले में डीएसई ने दावा किया है कि पूर्व के मामलों की जांच भी की जा रही है, जल्द ही प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई होगी. अब सवाल ये है कि बिना स्कूल में कार्यरत रहते हुए इसकी जांच कैसे हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.