ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग तेजः झारखंड में घर-घर हो रहा कोविड टेस्ट, कई जिलों में दौड़ रहीं मोबाइल वैन

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 7:45 AM IST

कोरोना टेस्ट
कोरोना टेस्ट

झारखंड में कोरोना को पूरी तरह से मात देने के लिए शासन प्रशासन दिन रात युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है. राज्य में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए मोबाइल वैन शुरू की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देकर कोरोना टीका लगवाने की अपील की है.

खूंटीः झारखंड में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए शासन प्रशासन दिन रात कार्य कर कार्य कर रहा है. हालांकि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. कोरोना महामारी को लेकर राज्य में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य जांच और कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी, राज्य में 96% से ज्यादा हुआ रिकवरी रेट

राज्य के कई जिलों में मोबाइल सेवा शुरू की गई है ताकि ऑन स्पॉट कोरोना की जांच हो सके. खासकर ग्रामीण भागों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा वैक्सीनेशन को लेकर फैलीं भ्रांतियों और गलत धारणाओं को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. बड़े पैमाने पर जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. खूंटी, जमशेदपुर, कोडरमा सहित कई भागों में वैक्सीनेशन तीव्र गति से हो रहा है.

एक दिन में 108 से ज्यादा परिवारों की स्वास्थ्य जांच

खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है. खूंटी जिले के सायको हेल्थ सेंटर के अंतर्गत कुड़ापुर्ति में स्वास्थ्य सहियाओं ने मिलकर एक दिन में 108 से ज्यादा परिवारों की स्वास्थ्य जांच और जानकारी एकत्रित की. स्वास्थ्य कर्मियों के पूरे समूह में कोरोना जांच से लेकर रैपिड एंटीजन टेस्ट और दवाइयों की पूरी किट साथ होती है.

यदि कोई ग्रामीण मास्क नहीं लगाया है तो उसे स्वास्थ्य सहिया मास्क भी देती हैं और लोगों को कोरोना से सतर्क रहने को सलाह भी देती हैं. कोरोना जांच या पूछताछ के बाद कोविड-19 जांच को लेकर गांव के प्रत्येक मकान के दीवार में दिनांक के साथ COV -19 लिखा जाता है.

ऐसा लिखने से पूरे गांव की कोविड जांच की गणना भी हो जाती है. एक दिन में स्वास्थ्य सहिया सेविका और एएनएम 100 से ज्यादा परिवारों का सर्वे कर कोविड -19 जांच भी कर लेती हैं.

मुंडारी भाषा में जानकारी

ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूरा समूह घर घर घूमकर लोकल मुंडारी भाषा मे प्रत्येक परिवार से सर्दी खांसी की जानकारी लेते है और परिवार से पूछताछ के बाद संदिग्ध व्यक्ति की रैपिड एंटीजन टेस्ट भी ऑन-द-स्पॉट की जाती है.

रैपिड एंटीजन टेस्ट करने वाली स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट पहनकर संदिग्ध व्यक्ति का सैम्पल एकत्रित करती हैं और अन्य सहिया उसे रजिस्टर में सूचीबद्ध भी करती हैं. कोरोना जांच के पश्चात तुरंत सम्बंधित व्यक्ति की पॉजिटिव या नेगेटिव रिपोर्ट बताई जाती है. इससे तत्काल ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की जानकारी हो जारी है.

यदि कोई संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो जांच के बाद कोरोना की 15 दिनों की पूरी दवाई उन्हें दी जाती है. कोरोना जांच में जुटी सहिया और नर्सो ने बताया कि खूंटी के ग्रामीण इलाकों में कोविड -19 का संक्रमण देखने को नहीं मिल रहा है जबकि जिले के शहरी इलाकों में कोरोना का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा था अब धीरे धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आती जा रही है.

कोडरमा में चलंत मोबाइल सेवा से टीकाकरण

कोडरमा में चंलत कोविड-19 सुरक्षा वाहन (चलंत मोबाइल वाहन) के माध्यम से प्रखंड जयनगर, मरकच्चो एवं झुमरी तिलैया नगर परिषद अंतर्गत कई वार्डों में कोविड-19 का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण हेतु आम जनों में काफी उत्साह देखा गया. लोग निर्भीक होकर अपने घरों से निकले एवं टीकाकरण के प्रति फैले सभी प्रकार के भ्रांतियों को दूर करते हुए अपना टीकाकरण कराया.

टीकाकरण हेतु टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा विभिन्न पंचायतों में भ्रमणशील रहकर टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है. चलंत वाहन के माध्यम से प्रखंड मरकच्चो अंतर्गत दशारो, जामू व सिमरिया समेत कई गांवों में घूम-घूम कर 45 से अधिक आयु वर्ग को जागरुक करते हुए टीका लगाया गया.

प्रखंड जयनगर अंतर्गत तिलोकरी, पिपचो व खरियोडीह समेत कई गांवों में ग्रामीणों को टीका लगाया गया. इसके अतिरिक्त झुमरी तिलैया नगर परिषद अंतर्गत पानी टंकी, जैन मंदिर के समीप, झंडा चौक समेत कई वार्डों में सामाजिक संस्था के सहयोग से लोगों का टीकाकरण किया गया.

उपायुक्त की पहल से 45 से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों के वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने हेतु चलंत कोविड-19 सुरक्षा वाहन (चलंत मोबाइल वाहन) की शुरूआत की गई है. प्रखंड जयनगर अंतर्गत तिलोकरी, पिपचो व खरियोडीह समेत कई गांवों में ग्रामीणों को टीका लगाया गया.

इसके अतिरिक्त झुमरी तिलैया नगर परिषद अंतर्गत पानी टंकी, जैन मंदिर के समीप, झंडा चौक समेत कई वार्डों में सामाजिक संस्था के सहयोग से लोगों का टीकाकरण किया गया. बता दें कि उपायुक्त कोडरमा के पहल से 45 से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों के वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने हेतु चंलत कोविड-19 सुरक्षा वाहन की शुरूआत की गई है.

जमशेदपुर में 45+ के टीकाकरण में तेजी

पूर्वी सिहभूम जिले में भी 45 वर्ष से अधिक लोगो के लिए चलंत कोरोना टीकाकरण वाहन का शुभारंभ किया गया है. जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से उक्त दोनों वाहन को झंडा दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर पोटका के विधायक संजीव सरदार के अलावा जिला के उपायुक्त सूरज कुमार के साथ साथ वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि चलंत वाहन का उद्देश्य घर-घर जाकर लोगो को टीका देना.उसी के तहत आज उपायुक्त कार्यालय से दो वाहन का शुभारंभ किया गया.

इस नंबर पर करें संपर्क

इसका लाभ जिले के ऐसे लोग जो 45 वर्ष से ऊपर है और किसी कारण वह टीकाकरण नही आ सकते है. वह जिला प्रशासन के द्वारा जारी नबंर 0657-2440111 या 7480836526 में फोन कर अपनी गली या मोहल्ला में बुलाकर टीका ले सकते है.

लोगों को 20 लोगो की टीम भी बनानी होगी. इसके अलावा पूर्वी सिहभूम जिले मे कोरोना संक्रमितो को इलाज के आने जाने के लिए सभी प्रखंडों में एंबुलेंस को भी घर-घर जाकर टीकाकरण मे उपयोग किया जाएगा.

साथ ही ऐसी पंचायत या गांव जहां कोरोना टीकाकरण काफी कम हुआ है. वहां भी इन चलंत वाहनों से टीकाकरण किया जाएगा. बकायदा इसके लिए कंट्रोल रूम से निर्देश जारी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.