ETV Bharat / state

जामताड़ा: शांति समिति की बैठक में हंगामा, दो पक्षों में मारपीट

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:36 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 11:40 PM IST

जामताड़ा के मिहिजाम थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों कि ओर से मिहिजाम थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जामताड़ा के मिहिजाम थाना

जामताड़ा: जिले के मिहिजाम थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए. पुलिस पदाधिकारी और समिति के सदस्यों ने मामला को किसी तरह शांत कराया.

देखें पूरी खबर

दोनों पक्ष आपस में भीड़े
रविवार की शाम को जामताड़ा के मिहिजाम थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में वार्ड नंबर 7 की पार्षद और उसके पति मौजूद थे. बैठक के दौरान पार्षद के पति ने एक मामले में ऑडियो व्हाट्सएप पर वायरल होने को लेकर शांति समिति की बैठक में मामला उठाया. इस बात को लेकर पार्षद के पति और दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए. किसी तरह शांति समिति के सदस्यों और पुलिस ने मामला को शांत कराया.

ये भी पढ़ें-लातेहार: निगरानी टीम ने रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को पकड़ा, जमीन मोटेशन के लिए ले रहा था घूस

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जमीन को लेकर मामला

वहीं, इस घटना को लेकर दोनों पक्षों कि ओर से मिहिजाम थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना के बारे में पार्षद के पति ने बताया कि वे शांति समिति की बैठक में पत्नी के साथ मौजूद थे और दूसरे पक्ष के लोग उनकी पत्नी के साथ मारपीट करने लगे. उनका कहना था कि नगर परिषद सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जमीन को लेकर मामला उच्च न्यायालय में दायर किया है, जिसे लेकर मानसिक और आर्थिक रूप से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था.

ऑडियो वायरल

वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से शिकायत की गई है कि एक महिला के आत्महत्या के मामले को लेकर ऑडियो वायरल हुआ है, जिसे लेकर यह घटना घटी. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के मामले को लेकर जांच कर रही है. एसपी अंशुमन कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों को लेकर पुलिस जांच कर रही है. जांच के उपरांत जो दोषी पाया जाएगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:जामताङा: मिहिजाम थाना परिसर में दशहरा दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। अशांति हुई ।पार्षद और पार्षद पति के साथ दो पक्षों में कहासुनी एवं हाथापाई की नौबत आ चुकी ।पुलिस पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्यों के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला को शांत कराया।


Body:घटना रविवार की शाम की है। मिहिजाम थाना परिसर में दशहरा दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में वार्ड नंबर 7 की पार्षद और पार्षद पति मौजूद थे । बैठक में पार्षद पति द्वारा एक मामले में ऑडियो व्हाट्सएप पर वायरल होने को लेकर शांति समिति की बैठक में मामला उठा। इस बात को लेकर बात काफी बढ़ गई और दोनों पक्ष पार्षद पार्षद पति और दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी हो गई ।यहां तक कि हाथापाई की नौबत आ गई ।घटना थाना परिसर और पुलिस के समक्ष घट गई। किसी तरह शांति समिति सदस्य के लोगों ने पुलिस ने मामला को शांत कराया। घटना को लेकर दोनों तरफ से पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है ।घटना के बारे में पार्षद पति बताया कि शांति समिति की बैठक में पत्नी के साथ मौजूद थे और उनके साथ उनकी पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगाया। पार्षद पति का कहना था कि नगर परिषद सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के जमीन को लेकर मामला उच्च न्यायालय में दायर किया है ।जिसे लेकर मानसिक आर्थिक रूप से उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। जबकि दूसरे पक्ष के तरफ से कहा जा रहा हैं कि एक महिला आत्महत्या के मामले को लेकर ऑडियो वायरल हुआ है ।जिसे लेकर यह घटना घटी ।फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के मामले को लेकर जांच कर रही है ।जिला के पुलिस कप्तान अशुमन कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों को लेकर पुलिस जांच कर रही है ।जांच उपरांत जो सही पाया जाएगा। उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक का कहना था कि शांति समिति की बैठक में इस तरह से अशांति हंगामा खड़ा होना गैर कानूनी बाधा उत्पन्न करना है।
बाईट अंशुमन कुमार एसपी जामताड़ा
बाईट पार्षद पति विधान चंद्र दास


Conclusion:फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर गहन जांच और छानबीन में जुट गई है।
संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा।

नोट घटना घटना की मारपीट हंगामा के विजुअल और नाइट रिपोर्टर ऐप से भेजी गई है।
Last Updated : Sep 23, 2019, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.