ETV Bharat / state

लातेहार: निगरानी टीम ने रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को पकड़ा, जमीन मोटेशन के लिए ले रहा था घूस

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 5:14 PM IST

लातेहार में लगातार दूसरे दिन एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेड मारी. रेड मो. याकूब अंसारी की शिकायत पर राजस्व कर्मचारी दयालु केरकेटा को रंगे हाथ पैसे लेते पकड़ा.

गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी दयालु केरकेटा

लातेहार: जिले में लगातार दूसरे दिन एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की रेड पड़ी. बुधवार को निगरानी की टीम ने सदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी दयालु केरकेटा को 4 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. आरोपी राजस्व कर्मचारी लातेहार के डुरूआ निवासी मो. याकूब अंसारी से जमीन के मोटेशन के लिए रिश्वत ले रहा था. दरअसल, दयालु केरकेटा डुरूआ हल्का के अलावा धनकारा का भी प्रभारी राजस्व कर्मचारी था. डुरूआ निवासी याकूब जमीन के मोटेशन के लिए कई महीने से दौड़ रहा था.

देखें पूरी खबर


आरोपी कर्मचारी याकूब से 8 हजार रुपए मांग रहा था. जिससे परेशान हो कर याकूब ने इसकी शिकायत पलामू निगरानी की टीम से कर दी. मामले की सत्यता जांचने के बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को याकूब को 4 हजार रुपए नकद देकर राजस्व कर्मचारी के पास भेजा. राजस्व कर्मचारी उस समय धनकारा पंचायत भवन में काम कर रहा था. आरोपी कर्मचारी ने मो. याकूब को वहीं बुला लिया. पंचायत भवन में याकूब ने आरोपी को जैसे ही पैसे दिए, निगरानी टीम ने उसे वहीं धर दबोचा.

ये भी देखें- पलामू में DDC ने की समीक्षा बैठक, 15 सितंबर तक योजनाओं को पूरा करने का निर्देश
बाद में उसे लातेहार अंचल कार्यालय लाया गया और उसके आवास की भी जांच की गयी. हालांकि एसीबी की टीम ने इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से स्पष्ट इनकार कर दिया है. आरोपी को एसीबी टीम कर्मचारी को गिरफ्तार कर अपने साथ पलामू ले गए. लातेहार जिले में लगातार दूसरे दिन रिश्वत लेने के मामले में एसीबी की छापामारी से हड़कंप मचा हुआ है.

Intro:लातेहार में निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को पकड़ा

लातेहार। लातेहार जिले में लगातार दूसरे दिन एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की रेड पड़ी। बुधवार को निगरानी की टीम ने सदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी दयालु केरकेटा को 4 हजार रू. रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लातेहार के डुरूआ निवासी मो. याकुब अंसारी से जमीन के मोटेशन के लिए रिश्वत ले रहा था।Body:दरअसल दयालु केरकेटा डुरूआ हल्का के अलावे धनकारा का भी प्रभारी राजस्व कर्मचारी था। डुरूआ निवासी मो. याकुब जमीन के मोटेशन के लिए कइ माह से दौड़ रहे थे। कर्मचारी उनसे 8 हजार रू. मांग रहा था। परेशान हो कर मो. याकुब ने इसकी शिकायत पलामू निगरानी की टीम से की। मामले की सत्यता जाचने के बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को याकुब को 4 हजार रू. नकद देकर राजस्व कर्मचारी के पास भेजा।राजस्व कर्मचारी उस समय धनकारा पंचायत भवन में काम कर हा था। मो. याकुब को उसने वहीं बुला लिया। पंचायत भवन में याकुब ने आरोपी को जैसे ही पैसे दिए वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा। बाद में उसे लातेहार अंचल कार्यालय लाया गया और उसके आवास की भी जांच की गयी। हलांकि एसीबी की टीम ने इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से स्पष्ट इंकार कर दिया। आरोपी को एसीबी की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ पलामू ले गए।
vo-jh_lat-01_acb_caught_visual_jh10010
vo-jh_lat-01a_acb_caught_visual_jh10010Conclusion:लातेहार जिले में लगातार दूसरे दिन रिश्वत लेने के मामले में एसीबी की छापामारी से हड़कंप मच गया है। मंगलवार को मनिका के छोटा दरोगा रिश्वत की राशि के राथ टीम को देखकर भाग गया था। परंतु लातेहार में राजस्व कर्मचारी रंगोहाथ पकड़ा गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.